• Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. ऑटो मोबाइल
  3. कार रिव्यू
  4. BMW launches new X3 SUV in India with refreshed look, updated infotainment. Heres the price
Written By
Last Modified: गुरुवार, 20 जनवरी 2022 (17:21 IST)

6 सेकंड में 100 की रफ्तार, BMW X3 SUV भारत में 59.90 लाख में हुई लॉन्च

bmw
जर्मनी की लग्जरी कार निर्माता कंपनी बीएमडब्ल्यू ने भारत में एक्स3 एसयूवी का नया संस्करण गुरुवार को बाजार में लांच किया। इसकी कीमत 59.9 लाख रुपए से शुरू होती है।
 
कंपनी की ओर से जारी बयान में बताया गया कि स्थानीय स्तर पर विनिर्मित इस मॉडल के पेट्रोल से चलने वाले दो संस्करणों की कीमत 59.9 लाख रुपए और 65.9 लाख रुपए रखी गई है। डीजल से चलने वाले संस्करण को बाजार में बाद में उतारा जाएगा।
 
एक्स3 एक्सड्राइव30आई में दो लीटर का चार सिलेंडर वाला पेट्रोल इंजन है, जो 1,450 - 4,800 rpm और 350 Nm का अधिकतम टॉर्क जनरेट करता है।

यह 6.6 सेकंड में 0-100 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार पकड़ सकती है और इसकी सर्वाधिक रफ्तार 235 किलोमीटर प्रतिघंटा है। इसका इंजन आठ-स्पीड ऑटोमैटिक स्टेपट्रॉनिक स्पोर्ट ट्रांसमिशन के साथ आता है।
ये भी पढ़ें
सेंसेक्स 634 अंक लुढ़का, निफ्टी भी 181 अंक टूटा