मॉडिफाइड महिन्द्रा थार, द ऑफ रोड किंग
थार में मॉन्सटर ऑफ रोड टायर उपयोग किए गए हैं जो इसे किसी भी पहाड़ी रास्ते पर व्हिकल का निचला हिस्सा टकराए बिना आसानी के चढ़ने-उतरने की क्षमता प्रदान करते हैं।
फ्रंट की ग्रील को काफी मजबूत बनाया गया है। हैडलैम्प्स में व्हाइट एलईडी लाइट्स की रिंग्स है जिनके बीच में प्रोजेक्टर लैम्प्स का उपयोग गया है। बोनेट पर भारी एयर स्कूप को लगाया गया है। स्नोरकल को बहुत ही निटली विंडस्क्रीन के पास रखा गया है।
डोर्स को रिडिजाइन किया गया है डोर्स के नीचे की तरफ ब्लैक-ऑरेंज हाइलाइटिंग है। पिछले बंपर को काफी ऊंचा रखा गया है और टेल लाइट्स को भी एलईडी फिनिश दिया गया है।
मॉडिफाइड थार को जो एक्सट्राऑर्डनरी लुक देता है वह है इसका पीछे लगा स्पेअर व्हील। इस ऑफरोड एसयूवी को हल्का ग्लो करने वाले सॉफ्ट ग्रे कलर से पैंट किया गया है।