बुधवार, 27 सितम्बर 2023
  1. धर्म-संसार
  2. ज्योतिष
  3. तंत्र-मंत्र-यंत्र
  4. sury upay for salary
Written By

10 दिन में ही खत्म हो जाती है तनख्वाह, नहीं बचता है कुछ भी जेब में, तो इसे पढ़ें

क्या आपका वेतन भी सिर्फ 10 दिन में ही खत्म हो जाता है? यह स्थिति आपके कमजोर ग्रहों की तरफ इशारा करती है। इस स्थिति से छुटकारा पाने के लिए शास्‍त्रों में कुछ उपाय बताए गए हैं।
 
 
वास्तव में यह परेशानी सूर्य से संबंधित है। सूर्य की कुंडली में म जबूत स्थिति आपको नाम, प्रसिद्धि और पैसा देती है जबकि थोड़ी भी गड़बड़ी हुई तो यह जेब में पैसा नहीं बचने देती। आइए जानते हैं उपाय...  
 
नियमित सूर्य की पूजा करनी चाहिए। 
 
सू र्य को अर्घ्य दें। तांबे के छोटे कलश में कुंकु डालकर एक रविवार से अगले रविवार तक सूर्य को चढ़ाएं। और फिर सोमवार के दिन आदित्य ह्रदय स्तोत्र पढ़कर पुन: दूध में केसर डालकर का अर्घ्य दें।  
 
रात को सोने से ठीक पहले किसी ग्लास में दूध भरकर अपने सिर के पास रखें।
 
 अगले दिन सुबह सूर्योदय से पहले उठें और नहाने आदि के बाद सूर्योदय के समय किसी भी बबूल के पेड़ की जड़ में यह दूध चढ़ा आएं।
 
 ऐसा करते हुए आपका मुंह सूर्य यानी की पूर्व की ओर होना चाहिए। इस उपाय से स्थिर लक्ष्मी का वरदान मिलेगा और सूर्य की मजबूत स्थिति आपकी जेब को माह के अंतिम दिनों तक हल्की नहीं होने देगी। 
ये भी पढ़ें
फरवरी 2019 में 3 ग्रहों का राशि परिवर्तन, जानिए क्या होगा आप पर असर...