गुरुवार, 16 जनवरी 2025
  • Webdunia Deals
  1. धर्म-संसार
  2. ज्योतिष
  3. तंत्र-मंत्र-यंत्र
  4. karj utarne ke upay

कर्ज से मुक्ति चाह‍ते हैं तो यह 3 अचूक उपाय आपके लिए हैं....

कर्ज से मुक्ति चाह‍ते हैं तो यह 3 अचूक उपाय आपके लिए हैं.... - karj utarne ke upay
शास्त्रों में मंगलवार और बुधवार को कर्ज के लेन-देन के लिए निषेध किया है। मंगलवार को कर्ज लेने वाला जीवनभर कर्ज नहीं चुका पाता। आइए जानें 3 अचूक उपाय कर्ज से मुक्ति के लिए... 
 
1. मंगलवार को शिव मंदिर में जाकर शिवलिंग पर 'ॐ ऋणमुक्तेश्वर महादेवाय नम:' मंत्र बोलते हुए मसूर की दाल चढ़ाएं।
 
2.. शनिवार के दिन सुबह स्नान करने के बाद अपनी लंबाई के बराबर काला धागा लेकर उसे 1 नारियल के ऊपर लपेट लें। फिर अपनी नियमित पूजा के साथ इसका भी पूजन करें। पूजा के बाद इस नारियल को भगवान से ऋणमुक्ति के लिए प्रार्थना करते हुए बहते हुए जल में प्रवाहित कर दें। इस छोटे से उपाय से आपको अपनी मेहनत के श्रेष्ठ फल मिलने के योग बनेंगे और शीघ्र ही कर्ज का भार कम होने लगेगा। 
 
3.. कर्ज से मुक्ति का रामबाण उपाय गजेन्द्र मोक्ष का पाठ है। शनिवार को ऋणमुक्तेश्वर महादेव का पूजन करें। 
ये भी पढ़ें
माघ अमावस्या के दिन संगम पर स्नान करने देवता स्वयं आते हैं, पढ़ें महत्व