Exit polls 2021 : तमिलनाडु में DMK, केरल में LDF, पुडुचेरी में BJP
नई दिल्ली। एक्जिट पोल के अनुमानों पर भरोसा करें तो इस बार तमिलनाडु और पुडुचेरी में सत्ता परिवर्तन तय है, जबकि केरल में एक बार फिर एलडीएफ की वापसी हो रही है।
एक्जिट पोल के अनुमानों के मुताबिक तमिलनाडु में ऑल इंडिया अन्नाद्रमुक मुनेत्र कषगम (एआईएडीएमके) सत्ता से बाहर जा सकती है और एक दशक के बाद द्रविड़ मुनेत्र कषगम (डीएमके) सत्ता में वापसी कर सकती है।
कुछ चुनावी सर्वेक्षणों के मुताबिक पुडुचेरी में कांग्रेस के हाथ से सत्ता से जा सकती है। इंडिया टुडे-एक्सिस के मुताबिक तमिलनाडु में डीएमके 185 सीटों पर जीत हासिल कर सकती है, जबकि सत्तारूढ़ एआईएडीएमके 46 सीटों पर सिमट सकती है।
यहां भाजपा एआईएडीएमके के साथ जबकि कांग्रेस का डीएमके के साथ गठबंधन है। एबीपी-सीवोटर के मुताबिक डीएमके 166 और एआईएडीएमके 64 सीटें जीत सकती है। रिपब्लिक और टुडे चाणक्य के सर्वे में भी डीएमके को बढ़त दर्शाई गई है।
केरल में वाम लोकतांत्रिक मोर्चा की सरकार के फिर से सत्ता में लौटने का अनुमान जताया गया है। टाइम्स नाउ-सी वोटर एक्जिट पोल के मुताबिक एलडीएफ को 74, जबकि यूडीएफ को 65 सीटें हासिल हो सकती हैं। रिपब्लिक के पोल में एलडीएफ 76, जबकि यूडीएफ को 61 सीटें मिल सकती हैं। यहां 3 सीटें एनडीए के खाते में भी जाने का अनुमान जताया गया है।
पुडुचेरी में सत्ता परिवर्तन होने का अनुमान है। यहां सत्तारूढ़ यूपीए 12 सीटों पर सिमट सकती है, जबकि एनडीए 18 सीटें हासिल कर इस केन्द्र शासित प्रदेश में सत्ता हासिल कर सकता है।