जय बालाजी इंडस्ट्रीज सोलह हजार करोड़ का निवेश करेगी
जय बालाजी इंडस्ट्रीज ने 16 हजार करोड़ रु. के निवेश से पश्चिम बंगाल में एक एकीकृत इस्पात संयंत्र, एक सीमेंट कारखाना और एक कैप्टिव पॉवर प्लांट की स्थापना के लिए राज्य सरकार के साथ एक समझौते पर हस्ताक्षर किए।
कंपनी के अनुसार राज्य के पुरूलिया जिले के रघुनाथपुर में ये तीनों संयंत्र स्थापित किए जाएँगे। प्रस्तावित इस्पात संयंत्र की वार्षिक क्षमता पचास लाख टन, बिजली संयंत्र की क्षमता 1215 मेगावाट और सीमेंट कारखाने की वार्षिक क्षमता 30 लाख टन होगी।
इस मौके पर मौजूद पश्चिम बंगाल के मुख्यमंत्री बुद्धदेव भट्टाचार्य ने कहा कि इस परियोजना से पिछड़े पुरूलिया जिले में प्रत्यक्ष या परोक्ष तौर पर 55 हजार लोगों को रोजगार मिलेगा। साथ ही स्थानीय युवकों को आवश्यक औद्योगिक प्रशिक्षण मुहैया कराया जाएगा।