शुक्रवार, 24 जनवरी 2025
  • Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. मुख्य ख़बरें
  3. वेब-वायरल
  4. Viral screenshot of Zee News claims complete lockdown might start from 15th June
Written By
Last Updated : बुधवार, 10 जून 2020 (11:58 IST)

क्या कोरोना के बढ़ते संक्रमण के चलते 15 जून के बाद फिर लगेगा लॉकडाउन, जानिए सच...

क्या कोरोना के बढ़ते संक्रमण के चलते 15 जून के बाद फिर लगेगा लॉकडाउन, जानिए सच... - Viral screenshot of Zee News claims complete lockdown might start from 15th June
देश में कोरोना महामारी के संक्रमण के साथ फेक न्यूज भी बढ़ती जा रही है। इन दिनों सोशल मीडिया पर एक स्क्रीनशॉट वायरल हो रहा है, जिसमें जी न्यूज के हवाले से बताया जा रहा है कि 15 जून के बाद लॉकडाउन फिर लगाया जा सकता है।

क्या है वायरल-

वायरल स्क्रीनशॉट में जी न्यूज के ब्रेकिंग न्यूज फॉर्मेट में लिख गया है- ‘15 जून के बाद फिर से हो सकता है संपूर्ण लॉकडाउन. गृह मंत्रालय ने दिए संकेत, ट्रेन और हवाई सफर पे लगेगा ब्रेक’।

इस खबर को सच मानकर फेसबुक और ट्विटर पर कई यूजर्स यह स्क्रीनशॉट शेयर कर रहे हैं।

क्या है सच-

वायरल खबर फर्जी है। शेयर किए जा रहे स्क्रीनशॉट को फर्जी और फोटोशॉप्ड बताते हुए जी न्यूज ने कहा कि उन्होंने अपने चैनल पर ऐसी कोई खबर नहीं दिखाई है।
 
वेबदुनिया की पड़ताल में पाया गया है कि 15 जून के बाद फिर से लॉकडाउन लगाए जाने की खबर फर्जी है। जी न्यूज ने ऐसी कोई खबर नहीं चलाई है।


ये भी पढ़ें
कोरोनावायरस Live Updates: केजरीवाल बोले, LG के आदेश को लागू करेंगे