शनिवार, 21 दिसंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. मुख्य ख़बरें
  3. फैक्ट चेक
  4. viral photo claims climate activist Greta Thunberg was having food infront of poor children, fact check
Written By
Last Updated : गुरुवार, 18 फ़रवरी 2021 (13:10 IST)

Fact Check: गरीब बच्चों के सामने खाना खाती रहीं ग्रेटा थनबर्ग? जानिए VIRAL फोटो का सच

Fact Check: गरीब बच्चों के सामने खाना खाती रहीं ग्रेटा थनबर्ग? जानिए VIRAL फोटो का सच - viral photo claims climate activist Greta Thunberg was having food infront of poor children, fact check
देश में चल रहे किसान आंदोलन पर ट्वीट के कारण क्लाइमेट एक्टिविस्ट ग्रेटा थनबर्ग इन दिनों विवादों में हैं। उनपर आरोप है कि वे भारत के खिलाफ दुष्प्रचार करने वालों की टीम का हिस्सा हैं। इस बीच सोशल मीडिया पर उनकी एक फोटो वायरल हो रही है। फोटो में ग्रेटा खाना खाने में मशगूल नजर आ रही हैं। वहीं, खिड़की के बाहर कुछ गरीब बच्चे उनकी तरफ आस लगाए देख रहे हैं। इस तस्वीर को शेयर कर ग्रेटा थनबर्ग को जमकर ट्रोल किया जा रहा है।

देखें कुछ पोस्ट-





क्या है सच-

एक पोस्ट पर कमेंट करते हुए एक यूजर ने असली फोटो ट्वीट की है, जिसमें खिड़की के बाहर कुछ पेड़ नजर आ रहे हैं।



वायरल फोटो को रिवर्स सर्च करने पर पता चला कि यह फोटो पहले भी वायरल हो चुकी है और यह एडिटेड फोटो है।

पड़ताल के दौरान हमने ग्रेटा थनबर्ग का सोशल मीडिया अकाउंट चेक किया। ग्रेटा के अकाउंट पर भी हमें यही फोटो मिली, जिसे उन्होंने 22 जनवरी, 2019 को शेयर किया था।



बताते चलें कि किसान आंदोलन का समर्थन करते हुए ग्रेटा थनबर्ग ने गलती से एक सीक्रेट टूलकिट ट्वीट कर दिया था, जिसमें हरेक दिन की जानकारी देते हुए बताया गया कि कैसे आंदोलन को सफल बनाना है। सीक्रेट टूलकिट लीक होने के बाद दिल्ली पुलिस ने ग्रेटा के खिलाफ FIR दर्ज की है। ग्रेटा पर किसान आंदोलन पर भड़काऊ ट्वीट करने का आरोप है।

वेबदुनिया ने अपनी पड़ताल में पाया कि ग्रेटा थनबर्ग की फोटो को एडिट कर सोशल मीडिया पर शेयर किया जा रहा है।
ये भी पढ़ें
बम हमले में घायल मंत्री से मिलीं ममता, CID करेगी जांच