क्या है वायरल-
Amar Sidhu नाम के ट्विटर यूजर ने तीन तस्वीरें शेयर करते हुए लिखा है, जर्मन की राजधानी बर्लिन में आज किसानों का आंदोलन। शहर के केंद्र के प्रमुख स्थल ब्रांडेनबर्ग गेट पर किसान अपने ट्रैक्टरों के साथ आ गए। लोकतंत्र ऐसे काम करता है।
Farmers Protest in the German Capital, Berlin today. Farmers have driven their tractors right upto the Brandenburg Gate an iconic landmark in the heart of the city. This is how Democracy works. pic.twitter.com/KUGXrYG7H0
— Amar Sidhu (@amar_sidhu2017) February 13, 2021
वहीं, कई यूजर तस्वीरें शेयर करते हुए दावा कर रहे हैं कि जर्मनी के किसानों ने भारत में चल रहे किसान आंदोलन के समर्थन में प्रदर्शन किया।
क्या है सच-
पहली फोटो को रिवर्स सर्च करने हमें न्यूज एजेंसी AP की एक रिपोर्ट में यह फोटो मिली। फोटो के कैप्शन के मुताबिक, 26 नवंबर 2019 को जर्मनी में किसानों ने कृषि से जुड़ी नीतियों के खिलाफ विरोध प्रदर्शन करते हुए बर्लिन में ब्रैंडनबर्ग गेट और यूनिवर्सिटी के बीच सड़क पर अपने ट्रैक्टर खड़े कर दिए थे।


यूरोपियन प्रेसफोटो एजेंसी पर दिए गए फोटो के डिस्क्रिप्शन में भी यही बताया गया है कि फोटो नवंबर 2019 में क्लिक की गई थी। फोटो की लोकेशन भी बर्लिन के 17 जूनी स्ट्रीट में ब्रैडनबर्ग गेट के सामने की ही बताई गई है।
