शुक्रवार, 8 नवंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. मुख्य ख़बरें
  3. किसान आंदोलन
  4. farmers rail roko aandolan Live Updates
Written By
Last Updated : गुरुवार, 18 फ़रवरी 2021 (15:37 IST)

Live Updates : किसानों ने कई जगह रोकी ट्रेन

Live Updates : किसानों ने कई जगह रोकी ट्रेन - farmers rail roko aandolan Live Updates
नई दिल्ली। केंद्र के तीन नए कृषि कानूनों के खिलाफ आंदोलन कर रहे किसान संगठन ने गुरुवार को दोपहर 12 बजे से 'रेल रोको' आंदोलन कर रहे हैैं। यह आंदोलन 4 घंटे तक जारी रहेगा...


02:36 PM, 18th Feb
-दिल्ली मेट्रो रेल कॉरपोरेशन ने सुरक्षा के दृष्टिकोण से बृहस्पतिवार को टीकरी बॉर्डर सहित कुल चार मेट्रो स्टेशनों के प्रवेश और निकास द्वार बंद कर दिए।
-गौरतलब है कि केन्द्र के नए कृषि कानूनों के विरोध में नवंबर, 2020 के आखिर से ही किसान दिल्ली के टीकरी बॉर्डर सहित अन्य सीमाओं पर प्रदर्शन कर रहे हैं।
-टीकरी बॉर्डर मेट्रो स्टेशन किसानों के प्रदर्शन स्थल से बिलकुल पास है।
-डीएमआरसी ने गुरुवार को ट्वीट कर कहा, 'सुरक्षा अपडेट, टीकरी बॉर्डर, पंडित श्रीराम शर्मा, बहादुरगढ़ सिटी और ब्रिगेडियर होशियार सिंह मेट्रो स्टेशनों के प्रवेश और निकास द्वारा बंद कर दिए गए हैं।'

12:45 PM, 18th Feb
-किसानों के आंदोलन की वजह से उत्तर भारत में ट्रेनों की आवाजाही पर पड़ा असर।
-रांची में रेलवे ट्रैक पर किसानों ने किया प्रदर्शन।
-अब तक शांति पूर्ण चल रहा है किसानों का आंदोलन।

12:40 PM, 18th Feb
-जम्म कश्मीर में जम्मू के चन्नी हिमत क्षेत्र में युनाइटेड किसान फ्रंट ने रेल रोका आंदोलन के तहत प्रदर्शन किया। 
-दिल्ली पुलिस ने राष्ट्रीय राजधानी के विभिन्न क्षेत्रों, विशेष रूप से ट्रेन की पटरियों के आसपास सुरक्षा कड़ी कर दी।
-ट्रेन की पटरियों के पास कई जगहों पर अतिरिक्त कर्मियों को तैनात किया गया है और गश्त भी बढ़ा दी गई है।

12:12 PM, 18th Feb
-बिहार के पटना जंक्शन पर जन अधिकार पार्टी (लोकतांत्रिक) के कार्यकर्ता किसानों के रेल रोको आंदोलन के तहत पटरी पर लेट गए। 
-अंबाला में रेल पटरियों पर बैठकर किसानों ने किया प्रदर्शन। 
-रेल रोको आंदोलन के मद्देनजर टिकरी बॉर्डर, पंडित श्रीराम शर्मा, बहादुरगढ़ सिटी और ब्रिगेडियर होशियारसिंह मेट्रो स्टेशन पर आवाजाही बंद कर दी गई है। 

12:01 PM, 18th Feb
-दिल्ली, गाजियाबाद, पलवल, पटियाला, पटना आदि स्थानों पर किसानों ने रेलें रोकीं।  
-सुरक्षा के लिए स्पेशन फोर्स की 20 कंपनियां तैनात की गई हैं।

11:56 AM, 18th Feb
-रेलवे ने पंजाब, हरियाणा, उत्तरप्रदेश और पश्चिम बंगाल पर ध्यान केंद्रित करने के साथ ही देशभर में रेलवे सुरक्षा विशेष बल (आरपीएसएफ) की 20 अतिरिक्त कंपनियां तैनात की हैं।
-इससे पहले किसान संघों ने 6 फरवरी को 'चक्काजाम' और 26 जनवरी को 'ट्रैक्टर परेड' का आयोजन किया था।
ये भी पढ़ें
मां गंगे! बंगाल में भाजपा पर कृपा कर, गंगासागर तट पर अमित शाह (देखें फोटो)