गुरुवार, 9 जनवरी 2025
  • Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. मुख्य ख़बरें
  3. फैक्ट चेक
  4. is govt depositing rs 90,000 in bank accounts of all citizens under pradhan mantri jan samman yojana
Written By
Last Updated : सोमवार, 12 अक्टूबर 2020 (11:43 IST)

Fact Check: क्या मोदी सरकार प्रधानमंत्री जन सम्मान योजना के तहत आपके खाते में डाल रही 90 हजार रुपए? जानिए सच

Fact Check: क्या मोदी सरकार प्रधानमंत्री जन सम्मान योजना के तहत आपके खाते में डाल रही 90 हजार रुपए? जानिए सच - is govt depositing rs 90,000 in bank accounts of all citizens under pradhan mantri jan samman yojana
सोशल मीडिया पर दावा तेजी से वायरल हो रहा है कि केंद्र सरकार सभी नागरिकों के बैंक खातों में ‘प्रधानमंत्री जन सम्मान योजना’ के तहत 90,000 रुपए की राशि जमा कर रही है। इस दावे के साथ एक वीडियो शेयर किया जा रहा है।

क्या है सच-

इस वीडियो के वायरल होते ही भारत सरकार के प्रेस इंफॉर्मेशन ब्यूरो (पीआईबी) ने इस दावे की जांच की। प्रेस सूचना ब्यूरो ने बताया कि यह दावा पूरी तरह से फर्जी है। केंद्र सरकार द्वारा ऐसी कोई योजना नहीं चलाई जा रही है।



आपको बता दें कि, पीआईबी समय-समय पर लोगों को सोशल मीडिया पर वायरल इस तरह की खबरों को लेकर सावधान करता रहता है और सच्चाई बताता है।
ये भी पढ़ें
...जब दादी ने जीतू पटवारी को दिखाया आईना,किरकिरी पर सिंधिया ने कसा तंज