शुक्रवार, 29 मार्च 2024
  • Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. मुख्य ख़बरें
  3. फैक्ट चेक
  4. Fact Check: Modi govt giving Rs 3,000 to all account holders under Pradhan Mantri Mandhan Yojana
Written By
Last Updated : मंगलवार, 6 अक्टूबर 2020 (12:05 IST)

Fact Check: क्या प्रधानमंत्री मानधन योजना के तहत सरकार सभी के खातों में प्रति माह दे रही 3000 रुपए? जानिए सच

Fact Check: क्या प्रधानमंत्री मानधन योजना के तहत सरकार सभी के खातों में प्रति माह दे रही 3000 रुपए? जानिए सच - Fact Check: Modi govt giving Rs 3,000 to all account holders under Pradhan Mantri Mandhan Yojana
देश में जारी कोरोना संकट के बीच ऐसी कई फर्जी खबरें और फेक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुए, जिसमें कई सरकारी योजनाओं के माध्यम से लोगों को पैसे मिलने की बात कही गई। ऐसे ही एक यूट्यूब वीडियो में दावा किया जा रहा है कि केंद्र सरकार प्रधानमंत्री मानधन योजना के तहत सभी के खातों में प्रति माह 3000 रुपए की नगद राशि दे रही है। यह वीडियो सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो रहा है।

यूट्यूब वीडियो के वायरल होने पर प्रेस इंफॉर्मेशन ब्यूरो की तरफ से फैक्ट चेक किया गया तो मालूम पड़ा कि केंद्र सरकार की तरफ से प्रधानमंत्री मानधन योजना नाम से कोई योजना शुरू नहीं की गई है और यह दावा फर्जी है।



इससे पहले पीआईबी ने व्हाट्सएप पर वायरल हो रहे मैसेज का खंडन किया था, जिसमें दावा किया जा रहा था कि केंद्र सरकार ‘महात्मा गांधी बेरोज़गार योजना’ के तहत घर बैठे पैसे कमाने का अवसर दे रही है। पीआईबी ने स्पष्ट किया था कि केंद्र सरकार द्वारा ऐसी कोई योजना नहीं चलाई जा रही है।

ये भी पढ़ें
Inside story: मध्यप्रदेश उपचुनाव में वर्चुअल प्रचार पर भारी वायरल वीडियो की सियासत