• Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. मुख्य ख़बरें
  3. वेब-वायरल
  4. Viral post claims Modi government set to employ beggars to sing its praises in trains, fact check
Written By
Last Updated : सोमवार, 17 अगस्त 2020 (11:57 IST)

Fact Check: क्या भिखारियों के जरिए ट्रेनों में अपनी उपलब्धियों का प्रचार करेगी मोदी सरकार? जानिए सच

Fact Check: क्या भिखारियों के जरिए ट्रेनों में अपनी उपलब्धियों का प्रचार करेगी मोदी सरकार? जानिए सच - Viral post claims Modi government set to employ beggars to sing its praises in trains, fact check
सोशल मीडिया पर एक खबर तेजी से वायरल हो रही है, जिसमें दावा किया जा रहा है कि मोदी सरकार अपनी उपलब्धियों को बताने के लिए 3000 भिखारियों का इस्तेमाल करेगी। कहा जा रहा है कि ये भिखारी ट्रेनों में यात्रियों के सामने मोदी सरकार की उपलब्धियां बताएंगे।

क्या है वायरल-

वायरल कटिंग के मुताबिक, सूचना और प्रसारण मंत्रालय इस योजना पर काम कर रही है, जिसमें तीन हजार भिखारी चुने जाएंगे जो विभिन्न रेलगाड़ियों में यात्रियों के सामने मोदी सरकार की सफलताओं के गीत गाएंगे। सोशल मीडिया पर एक अखबार की कटिंग शेयर करते हुए यूजर्स मोदी सरकार पर कटाक्ष कर रहे हैं। एक यूजर ने लिखा- ‘भिखारी करेंगे मोदी सरकार का ट्रैन में प्रचार...क्या दिन आ गए सरकार के?’



क्या है सच-

भारत सरकार की प्रेस इंफॉर्मेशन ब्यूरो (PIB) ने वायरल खबर का खंडन किया है। PIB फैक्ट चेक ने ट्वीट करते हुए लिखा- ‘दावा: एक अखबार के संपादकीय के अनुसार सूचना और प्रसारण मंत्रालय एक ऐसी योजना बना रही है जिसमें तीन हजार भिखारी चुने जाएंगे, जिनका काम होगा विभिन्न रेलगाड़ियों में यात्रियों के सामने मोदी सरकार की सफलताओं के गीत गाना। तथ्य: ये दावा झूठा है। सरकार द्वारा ऐसी कोई योजना नहीं बनाई जा रही है।



वेबदुनिया ने अपनी पड़ताल में पाया कि मोदी सरकार का भिखारियों के जरिए ट्रेनों में अपनी उपलब्धियों का प्रचार करने का वायरल दावा फेक है। सूचना और प्रसारण मंत्रालय की तरफ से इस तरह की कोई भी योजना नहीं बनाई गई है।
ये भी पढ़ें
कोरोनावायरस से संक्रमित TMC विधायक समरेश दास की मौत, कोलकाता के अस्पताल में थे भर्ती