सोमवार, 23 दिसंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. मुख्य ख़बरें
  3. वेब-वायरल
  4. Coimbatore Sweet corn seller creates music with utensils
Written By
Last Updated : सोमवार, 15 अक्टूबर 2018 (12:48 IST)

बर्तनों से म्युजिक CREATE करने वाला यह दुकानदार हो रहा VIRAL, देखें वीडियो

बर्तनों से म्युजिक CREATE करने वाला यह दुकानदार हो रहा VIRAL, देखें वीडियो - Coimbatore Sweet corn seller creates music with utensils
सोशल मीडिया पर इन दिनों स्वीट कॉर्न बेचने वाले एक शख्स का वीडियो काफी वायरल हो रहा है। इस वीडियो में कोयंबटूर के एक मॉल में एक शख्स अपने अनोखे अंदाज में स्वीट कॉर्न बेच रहा है। आप भी सोच रहे होंगे कि स्वीट कॉर्न बेचने में क्या नया होगा, लेकिन यह दुकानदार स्वीट कॉर्न बेचते हुए बर्तनों को चमचे से बजाकर म्यूजिक बनाता है। लोग उसके इसी टैलेंट की तारीफ कर रहे हैं।

कम्यूनिकेशन प्रोफेशनल कार्तिक ने कल ही अपने ट्विटर हैंडल पर इस वीडियो को पोस्ट किया था, जिसे अब तक तीस हजार से अधिक बार देखा जा चुका है। पोस्ट होने के बाद से यह वीडियो कई बार रीट्वीट और शेयर भी हुआ है। यह वीडियो कोयंबटूर के ब्रूकफील्ड्स मॉल का है। वीडियो में आप देख सकते हैं कि एक दुकानदार इस तरह से चमचे से स्वीटकॉर्न में मसाले मिक्स कर रहा है कि उससे म्यूजिक बीट्स बन रही हैं। बर्तनों से आ रही आवाज सुनकर आपके लिए भी पहली बार में यह यकीन करना मुश्किल होगा।

इससे पहले भी सोशल मीडिया पर ऐसे कई टैलेंट्स के वीडियोज वायरल हुए हैं। इनमें पाकिस्तानी पेंटर का अरिजीत सिंह के गाने गाने का वीडियो हो.. या डब्बू अंकल का गोविंदा स्टाइल में डांस करने का वीडियो.. या फिर केरल के चपाती फैक्ट्री में चाय सर्व करने का अंदाज हो..।

देखें वीडियो-

ये भी पढ़ें
चीनी सैनिक सीमा पार कर अरुणाचल में घुसे, भारतीय सैनिकों ने खदेड़ा