मंगलवार, 15 अप्रैल 2025
  • Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. मुख्य ख़बरें
  3. वेब-वायरल
  4. Pakistani Angry Kid Video Viral
Written By
Last Updated : शुक्रवार, 12 अक्टूबर 2018 (17:27 IST)

बड़ा खराब है इस बच्चे का गुस्सा, यूं धमकाकर वापस ली अपनी चीज, VIDEO हुआ VIRAL

pakistani kid
सोशल मीडिया पर एक पाकिस्तानी बच्चे का गुस्सैल अंदाज वायरल हो रहा है। वायरल वीडियो में एक बच्चा दिख रहा है, जो स्कूल की ड्रेस में है। उसकी आंखों पर गोल चश्मा है, जो हमें हैरी पॉटर की याद दिलाता है। Karachi-The City Of Lights नाम के फेसबुक पेज ने इस वीडियो को 11 अक्टूबर को शेयर किया था, जिसे खबर लिखे जाने तक दो लाख 80 हजार से अधिक बार देखा चुका है। इस वीडियो को 13 हजार से ज्यादा शेयर और 5 हजार से ज्यादा रिएक्शन मिल चुके हैं।

वायरल वीडियो में यह बच्चा एक महिला से अपनी चाबी वापस मांगता दिख रहा है। जब वह महिला उसकी चाबी देने को राजी नहीं होती, तो वह उसे धमकाता है। वह उस महिला को उंगली दिखाते हुए कहता है- दे वापस... दोगे.. कैसे नहीं दोगे..। फिर महिला उससे कहती है कि प्यार से मांगो.. रिक्वेस्ट करो.. तो दे दूंगी। लेकिन फिर भी बच्चा नहीं मानता और उसे गुस्से वाला एक्सप्रेशन्स देता है। आखिरकार जब उसे उसकी चाबी मिल जाती है, तो वह चाबी लेकर चला जाता है।

वीडियो देखकर कुछ लोग इस बच्चे के मासूम गुस्से पर फिदा हो रहे हैं, तो कुछ लोग बच्चे को तमीज सिखाने की सलाह दे रहे हैं। खैर, आप भी देखिए यह बच्चा क्या करता है, जब उसकी चाबी कोई ले लेता है।