बुधवार, 9 अप्रैल 2025
  • Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. मुख्य ख़बरें
  3. वेब-वायरल
  4. Lip-sync Battle of father-daughter, video viral
Written By
Last Updated : गुरुवार, 11 अक्टूबर 2018 (16:02 IST)

2 साल की बेटी ने पिता के साथ किया Lip-sync Battle, वायरल हुआ VIDEO

Lip-sync Battle
सोशल मडिया पर आजकल पिता और बेटी का एक बहुत ही क्यूट वीडियो वायरल हो रहा है। इस वीडियो में एक बच्ची अपने पिता के साथ Maroon 5 के पॉपुलर सॉन्ग ‘Girls Like You’ पर लिपसिंक करते नजर आ रही है। खास बात यह है कि इस बच्ची की उम्र महज 2 साल है। इस वीडियो को इंस्टाग्राम और ट्विटर पर अपलोड किया गया है, जिसको अब तक लाखों व्यूज मिल चुके हैं।

इस बच्ची का नाम मायला है। यह वीडियो मायला की मां ने ही रिकॉर्ड किया है। वायरल वीडियो में आप दिख सकते हैं कि गुलाबी तौलिया में मायला को लपेटे उसके पिता ने उसे गोद में उठा रखा है और दोनों शीशे में देखकर Maroon 5 का गाना गा रहे हैं। मायला न केवल लिपसिंक को एन्जॉय कर रही है, बल्कि उसने बड़ों की तरह काफी अच्छी तरह से लिपसिंक भी किया है।



यह वीडियो Maroon 5 तक भी पहुंच चुका है। उन्होंने इस वीडियो को रि-ट्वीट भी किया है। नेटीजन्स को मायला का यह क्यूट अंदाज काफी पसंद आ रहा है। लोग इस वीडियो को फेसबुक, वाट्सऐप और ट्विटर पर शेयर कर रहे हैं।
ये भी पढ़ें
आईएनएक्स मीडिया मामला : ईडी ने कुर्क की कार्ति की 54 करोड़ रुपए की संपत्ति