सोमवार, 23 दिसंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. मुख्य ख़बरें
  3. वेब-वायरल
  4. Grandmother-granddaughter dance viral video
Written By
Last Updated : गुरुवार, 11 अक्टूबर 2018 (12:31 IST)

सोशल मीडिया को भा रहा है पोती के डांस पर दादी का ‘ये’ रिएक्शन, VIDEO हुआ वायरल

सोशल मीडिया को भा रहा है पोती के डांस पर दादी का ‘ये’ रिएक्शन, VIDEO हुआ वायरल - Grandmother-granddaughter dance viral video
सोशल मीडिया पर इन दिनों दादी-पोती का एक वीडियो काफी वायरल हो रहा है। मरियम अली नाम की ट्विटर यूजर ने यह वीडियो अपनी दादी के साथ बनाया है। इस वीडियो में वह अपनी दादी के साथ खड़ी होकर मस्त होकर डांस करती नजर आ रही हैं। इस वीडियो को लोग बहुत पसंद कर रहे हैं और इसे शेयर भी कर रहे हैं। मरियम अली के इस वीडियो को अब तक 1.27 मिलियन बार देखा जा चुका है।

मरियम अली ने ट्विटर पर इस वीडियो को पोस्ट करते हुए कैप्शन दिया है- ‘मुझे लगा कि वह मुझे थप्पड़ मारने जा रही है। लेकिन इसके बजाय..’



वायरल वीडियो में आप देख सकते हैं कि मरियम मस्ती में नाच रही हैं, लेकिन उनकी दादी सीरियस होकर एकटक कैमरे की ओर देख रही हैं। उनके हाव-भाव देखकर आपके मन में भी आएगा कि वीडियो के आखिर में जरूर उन्हें अपनी दादी से थप्पड़ पड़ने वाला है। लेकिन जो होता है, उसे देखकर तो खुद मरियम भी हैरान रह गईं। जैसे ही वह अपनी दादी को डांस करने के लिए कहती हैं, तो वह उसके साथ डांस करना शुरू कर देती हैं।

सोशल मीडिया पर दादी-पोती के डांस की काफी तारीफ हो रही है। कुछ लोगों ने मरियम की दादी को ‘सबसे कूल दादी’ का खिताब भी दिया है।

देखिये कुछ मजेदार कमेंट्स-





ये भी पढ़ें
जानिए कौन है सतलोक आश्रम का मुखिया रामपाल और क्या है पूरा विवाद?