दरवाजा तोड़ बैंक में घुसे, समय पर अलॉर्म बजने से भागे चोर
कोयम्बटूर। तमिलनाडु के कोयम्बटूर जिले में स्थित स्टेट बैंक ऑफ इंडिया (एसबीआई) की केम्मानायकन पलायम शाखा के लॉकरों से शनिवार तड़के 18 लाख नकद और सोने के आभूषण लूटने का प्रयास कर रहे चोरों की कोशिश समय पर अलॉर्म बेल बजने के कारण विफल हो गई।
पुलिस ने बताया कि चोर बैंक के मुख्य दरवाजे को तोड़कर अंदर घुस गए और जब उन्होंने लॉकरों को खोलने की कोशिश की तो अलॉर्म बज उठा। अलॉर्म की तेज आवाज के कारण चोर घबरा गए और डर से भाग खड़े हुए।
अलॉर्म की आवाज सुनने के बाद आसपास के लोग और स्थानीय पुलिस घटनास्थल पर पहुंच गई। तब तक सभी चोर भागने में कामयाब रहे। पुलिस बैंक में लगे सीसीटीवी कैमरे की मदद से चोरों की पहचान करने में जुटी हुई है। पुलिस का कहना है कि वह सभी चोरों को जल्द ही गिरफ्तार कर लेगी। (वार्ता)