शुक्रवार, 27 दिसंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. खबर-संसार
  2. समाचार
  3. मध्यप्रदेश
  4. Theft, thief, sweet shop, CCTV

स्कॉर्पियो से आए चोर, मिठाई चुराकर भाग गए...

स्कॉर्पियो से आए चोर, मिठाई चुराकर भाग गए... - Theft, thief, sweet shop, CCTV
छतरपुर में रविवार की रात चोर एक बड़ी दुकान में घुसे और नकदी के साथ ही मिठाई पर भी हाथ साफ कर गए। महंगी गाड़ी से आए चोरों की यह हरकत सीसीटीवी में कैद हो गई।
 
 
यह मामला शहर के सबसे पॉश और व्यस्ततम इलाके छत्रसाल चौराहे का है, जहां पुलिस चौकी के सामने ही चोर शटर का ताला तोड़कर चोरी कर ले गए। चोरी की पूरी वारदात दुकान में और बाहर लगे सीसीटीवी में कैद हो गई। 
 
कृष्णा गोटीराम स्वीट्‍स के मालिक किशनचंद्र अग्रवाल की मानें तो सुबह 8 बजे जब वे दुकान खोलने आए तो शटर का ताला टूटा हुआ था। दुकान के अंदर जाने के बाद देखा कि नकद राशि करीब 40 हजार गोलक से गायब थी, साथ ही काउंटर फ़्रिज़ से 3 ट्रे (परात) मिठाई गायब थी। सीसीटीवी रिकॉर्ड के मुताबिक, वारदात सोमवार तड़के 4:30 बजे की है, जहां चोर स्कॉर्पियो गाड़ी से आते हैं और उसमें से औजार निकालकर ताला तोड़ते हैं। 
ये भी पढ़ें
नीलामी के कारण दबाव में दूरसंचार, कोयला क्षेत्र : आर्थिक सर्वेक्षण