शनिवार, 28 दिसंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. खबर-संसार
  2. समाचार
  3. मध्यप्रदेश
  4. ATM, theft, theft of 6 lakh, Chhindwara
Written By
Last Modified: मंगलवार, 23 जनवरी 2018 (22:45 IST)

छिंदवाड़ा में एटीएम काटकर छह लाख रुपए की चोरी

छिंदवाड़ा में एटीएम काटकर छह लाख रुपए की चोरी - ATM, theft, theft of 6 lakh, Chhindwara
छिंदवाड़ा। मध्यप्रदेश के छिंदवाड़ा जिले के हरई नगर में आज अलसुबह भारतीय स्टेट बैंक की ऑटोमेटेड टेलर मशीन (एटीएम) को गैस कटर से काटकर अज्ञात चोर लगभग साढ़े छह लाख रुपए चोरी कर ले गए।


पुलिस सूत्रों के अनुसार, सुबह बैंक के प्रभारी भोजराज घोडेश्वर जब शाखा पर पहुंचे तो उन्हें एटीएम का दरवाजा क्षतिग्रस्त मिला। अंदर एटीएम को काटने के निशान मिले तथा उसके अंदर रखी पूरी नकदी गायब मिली।

पुलिस थाना को सूचना दिए जाने पर दो सहायक उप निरीक्षक घटना स्थल पर पहुंचे। पुलिस दल को नगर के तालाब के पास एटीएम के पार्ट्स पड़े मिले हैं। (वार्ता)
ये भी पढ़ें
गुजरात के अधिकतर सिनेमाघर नहीं करेंगे 'पद्मावत' को प्रदर्शित