सोमवार, 23 दिसंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. खबर-संसार
  2. समाचार
  3. प्रादेशिक
  4. PNB
Written By
Last Updated : बुधवार, 13 दिसंबर 2017 (00:23 IST)

पीएनबी की दो ब्रांचों में चोरी, एक ही युवक ने दिया अंजाम

पीएनबी की दो ब्रांचों में चोरी, एक ही युवक ने दिया अंजाम - PNB
जीतेंद्र वर्मा 

होशंगाबाद। पंजाब नेशनल बैंक की होशंगाबाद और इटारसी ब्रांच में मंगलवार को चोरी हो गई। आश्चर्य की बात है कि दोनों ब्रांचों में एक ही युवक ने वारदातों को अंजाम दिया है। चोरी करता युवक सीसीटीवी में कैद हो गया।
 
 
होशंगाबाद पंजाब नेशनल बैंक के मैनेजर एमपी सिंह ने बताया की पहले युवक होशंगाबाद ब्रांच में आया। यहां चोर करीब आधे घंटे रहा। इस दौरान उसने एक महिला कर्मचारी का पर्स चोरी किया, जिसमे नकदी और अन्य सामान था। 
इसके बाद दोपहर को वही युवक इटारसी में पंजाब नेशनल बैंक में पहुंचा और वहां भी एक पर्स चोरी किया। पर्स में लगभग 18 हजार रुपए नकद और एक 22 हजार रुपए की कीमत का मोबाईल था। चोर की पहचान बैंक में लगे सीसीटीवी फुटेज देखकर की गई है। घटना की सुचना पुलिस को दी गई है। 
ये भी पढ़ें
आकाश में होगी उल्काओं की बारिश, दिखेगा अद्भुत नजारा