गुरुवार, 28 नवंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. खबर-संसार
  2. समाचार
  3. राष्ट्रीय
  4. Geminid meteor shower
Written By
Last Modified: कोलकाता , बुधवार, 13 दिसंबर 2017 (07:29 IST)

आकाश में होगी उल्काओं की बारिश, दिखेगा अद्भुत नजारा

आकाश में होगी उल्काओं की बारिश, दिखेगा अद्भुत नजारा - Geminid meteor shower
कोलकाता। अगर बादल और प्रदूषण ने खलल नहीं डाला तो हो जाइए तैयार आकाश में उल्कावृष्टि के शानदार नजारे का दीदार करने के लिए। जी हां, 13 दिसंबर की मध्य रात्रि से लेकर 14 दिसंबर तड़के तक आप इस शहर में हों या देश के किसी और कोने में, आकाश में उल्काओं की बारिश के अद्भुत नजारे को देख सकते हैं। उल्काओं की बारिश को ‘जेमिनिड मीटियोर शॉवर’ कहा जाता है।
 
एमपी बिड़ला तारामंडल के निदेशक देवीप्रसाद दुआरी ने बताया कि आकाश में उल्काओं की बारिश का मनमोहक नजारा देखने के लिए लोगों को शहर की चकाचौंध से दूर किसी अंधेरे वाली खुली जगह पर जाना होगा।
 
दुआरी ने बताया कि लोग उस समय खुली जगह में जाएं और आकाश की ओर देखें। इसे देखने के लिए किसी दूरबीन की आवश्यकता नहीं पड़ेगी। दुआरी ने कहा कि उल्कावृष्टि रात करीब 10 बजे शुरू होगी। यह देर रात के बाद करीब दो बजे तक चलने की संभावना है। (भाषा)
ये भी पढ़ें
बड़ी खबर, इनपुट टैक्स क्रेडिट के लिए भरना होगा यह फॉर्म