जम्मू-कश्मीर में 21 लाख का गबन, दो बैंक अधिकारियों पर गिरी गाज
जम्मू। जम्मू-कश्मीर अपराध शाखा ने कश्मीर में एक बैंक से 21 लाख रुपए की राशि कथित रूप से गबन करने के लिए एक पूर्व बैंक प्रबंधक और एक सेवानिवृत्त क्लर्क के खिलाफ मामला दर्ज किया है।
बारामूला केंद्रीय कोऑपरेटिव बैंक (बीसीसीबी) के तत्कालीन प्रबंधक लतीफ अहमद चल्कू और सेवानिवृत्त क्लर्क गुलाम रसूल डार मामले में आरोपी हैं। दोनों उत्तर कश्मीर के तंगधार स्थित बैंक शाखा में कार्यरत थे।
एक अधिकारी ने कहा, प्रारंभिक जांच में पता चला कि गबन की गई राशि हस्तांतरित कर कई बैंक खातों में डाली गई और उसके बाद धोखाधड़ी से निकाली गई। उन्होंने बताया कि यह पता चला कि तंगधार शाखा में बहीखाता, खाता खोलने के फॉर्म आदि में गड़बड़ी की गई, ताकि गलत एंट्री दिखाई जा सके और बाद में आरोपियों ने खाताधारकों की जानकारी या मंजूरी के बिना गलत तरीके से राशि निकाली। अधिकारी ने बताया कि दोनों के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया गया और जांच की जा रही है। (भाषा)