निपटा लें बैंकों के काम, होने वाली है हड़ताल...
चेन्नई। बैंक कर्मचारी संघ ने निजीकरण तथा सार्वजनिक क्षेत्र के बैंकों के विलय के खिलाफ और कई अन्य मांगों के लिए 22 अगस्त को राष्ट्रव्यापी हड़ताल का आह्वान किया है। कर्मचारी संघ के एक नेता ने आज यह जानकारी दी।
यूनियन के महासचिव सीएच वेंकटचलम ने कहा कि नौ बैंक यूनियनों तथा सार्वजनिक और निजी क्षेत्र के बैंकों के कर्मचारियों का प्रतिनिधित्व करने वाली अखिल भारतीय बैंक कर्मचारी संघ (एआईबीईए) ने विभिन्न मांगों को लेकर 22 अगस्त को राष्ट्रव्यापी हड़ताल का आह्वान किया है।
वेंकटचलम ने एक बयान में कहा कि सार्वजनिक क्षेत्र के बैंकों के निजीकरण की योजना के विरोध में, बैंकों के विलय एवं सुगठन के अलावा गैर निष्पादक आस्तियों (एनपीए) को माफ न करने सहित अन्य मांगों को लेकर हो रहे हड़ताल में करीब 10 लाख कर्मचारी भाग लेंगे। (भाषा)