रविवार, 29 दिसंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. खबर-संसार
  2. समाचार
  3. मध्यप्रदेश
  4. Hoshangabad news
Written By जीतेन्द्र वर्मा
Last Modified: होशंगाबाद , शुक्रवार, 17 नवंबर 2017 (09:09 IST)

होशंगाबाद में रेत उत्खनन के खिलाफ बड़ी कार्रवाई

होशंगाबाद में रेत उत्खनन के खिलाफ बड़ी कार्रवाई - Hoshangabad news
होशंगाबाद। मशीनों से रेत उत्खनन पर प्रतिबंध के बाद शुक्रवार को रेत माफिया पर कलेक्टर अविनाश लवानिया और एसपी अरविन्द सक्सेना ने शिकंजा कस दिया।
 
अल सुबह अमले को भेजकर रेत उत्खनन कर रही 7 पोकलेन और 5 डंपरों को जब्त किया। कार्रवाई से माफिया में हड़कंप मच गया है। 
 
बताया जाता है की रात करीब 3. 30 बजे अमला कार्रवाई के लिए निकला। इस दौरान जासलपुर से 2, बांद्राभान से रायपुर की ओर से 2, पवारखेड़ा और मेहरागांव से 1 पोकलेन जब्त की गई। वहीं जासलपुर से 5 डंपर भी जब्त किए गए। अमले की करवाई अभी जारी है।
ये भी पढ़ें
पेटीएम से करो खरीदारी, आईसीआईसी बैंक से मिलेगी यह सुविधा...