शनिवार, 19 अप्रैल 2025
  • Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. मुख्य ख़बरें
  3. फैक्ट चेक
  4. Canadian PM Justin Trudeau sit on dharna to support Indian farmers, fact check
Written By
Last Updated : सोमवार, 7 दिसंबर 2020 (12:08 IST)

Fact Check: क्या किसानों के समर्थन में धरने पर बैठे कनाडाई प्रधानमंत्री? जानिए वायरल फोटो का सच

farm laws
कनाडा के प्रधानमंत्री जस्टिन ट्रूडो ने भारत में चल रहे किसानों के आंदोलन का समर्थन किया है। अब सोशल मीडिया पर एक फोटो वायरल हो रही है, जिसमें ट्रूडो सिख समुदाय के कुछ लोगों के साथ जमीन पर बैठे दिख रहे हैं। दावा किया जा रहा है कि कनाडा के प्रधानमंत्री भारत में चल रहे किसान आंदोलन के समर्थन में धरने पर बैठ गए हैं।

क्या है वायरल-

जस्टिन ट्रूडो की फोटो शेयर करते हुए यूजर्स लिख रहे हैं- ‘कनाडा मे किसानो के धरने पर कनाडा के प्रधानमंत्री।’



क्या है सच-

वायरल फोटो को रिवर्स इमेज सर्च करने पर हमें हिंदुस्तान टाइम्स का 2015 का एक आर्टिकल मिला, जिसमें यह फोटो लगी थी। आर्टिकल में फोटो का क्रेडिट न्यूज एजेंसी रॉयटर्स को दिया गया है। आर्टिकल के मुताबिक, कनाडा के प्रधानमंत्री जस्टिन ट्रूडो इंडो कैनेडियन समुदाय के साथ दिवाली सेलिब्रेट करने के लिए ओटावा में हिंदू मंदिर और एक गुरद्वारे में पहुंचे।

रॉयटर्स की वेबसाइट पर भी हमें ये ओरिजनल फोटो मिली। ये फोटो, रॉयटर्स के फोटोग्राफर पैट्रिक डॉयल ने 11 नवंबर 2015 को क्लिक की थी, जब ट्रूडो गुरद्वारा साहिब ओटावा सिख सोसाइटी पहुंचे थे।

वेबदुनिया ने अपनी पड़ताल में पाया कि कनाडा के प्रधानमंत्री की पुरानी तस्वीर को गलत दावे के साथ शेयर किया जा रहा है।
ये भी पढ़ें
ताजनगरी को मोदी का तोहफा, कहा- देश के विकास पर खर्च होंगे 100 लाख करोड़