मंगलवार, 8 अप्रैल 2025
  • Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. मुख्य ख़बरें
  3. फैक्ट चेक
  4. bollywood superstar shahrukh khan lookalike kashmiri boy photo goes viral, fact check
Written By
Last Updated : मंगलवार, 15 दिसंबर 2020 (12:48 IST)

Fact Check: जानें, शाहरुख खान के हमशक्ल की वायरल PHOTO का पूरा सच

shahrukh khan lookalike
सोशल मीडिया पर एक लड़के की फोटो वायरल हो रही है, जिसे लेकर दावा किया जा रहा है कि ये एक कश्मीरी लड़का है जो हू-ब-हू बॉलीवुड सुपरस्टार शाहरुख खान की तरह दिखता है। सोशल मीडिया पर यूजर्स इसे सच मानकर तेजी से शेयर कर रहे हैं।

क्या है वायरल-

एक ट्विटर यूजर ने फोटो शेयर करते हुए लिखा- “कश्मीरी लड़के की तस्वीर सोशल मीडिया पर घूम रही है, जो एकदम शाहरुख खान की तरह दिखता है।”



इस ट्वीट को सात हजार से अधिक लोगों ने लाइक किया है और 500 से ज्यादा बार रीट्वीट किया गया है।

फेसबुक पर भी यह फोटो जमकर शेयर किया गया है।

क्या है सच-

सोशल मीडिया पर वायरल हो रही शाहरुख खान के हमशक्ल की ये फोटो फेक है। ये फोटो किसी कश्मीरी लड़के की नहीं है, बल्कि इसे एक फोटो एडिटिंग ऐप से बनाया गया है। ये फोटो शाहरुख खान की ही है और इसे एडिट करके बनाया गया है।



ट्वीट पर कमेंट करते हुए कई लोगों ने भी बताया है कि ये फोटो डिजिटल रूप से बनाई गई है।असली फोटो और वायरल फोटो की तुलना से पता चलता है कि वायरल फोटो शाहरुख खान के हमशक्ल की नहीं है, बल्कि फोटो एडिटिंग ऐप का उपयोग करके बनाई गई है।
ये भी पढ़ें
बड़ा खुलासा, इन राज्यों की 60%से अधिक महिलाओं ने कभी इस्तेमाल नहीं किया इंटरनेट