• Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. मुख्य ख़बरें
  3. फैक्ट चेक
  4. Did PM Modi Visit Mukesh Ambanis Newborn Grandson At The Hospital, fact check
Written By
Last Updated : सोमवार, 14 दिसंबर 2020 (13:11 IST)

Fact Check: किसानों की सुध लेने के लिए समय नहीं, लेकिन मुकेश अंबानी के पोते को देखने अस्पताल पहुंचे पीएम मोदी? जानिए PHOTO का सच

Fact Check: किसानों की सुध लेने के लिए समय नहीं, लेकिन मुकेश अंबानी के पोते को देखने अस्पताल पहुंचे पीएम मोदी? जानिए PHOTO का सच - Did PM Modi Visit Mukesh Ambanis Newborn Grandson At The Hospital, fact check
रिलायंस इंडस्ट्रीज के चेयरमैन मुकेश अंबानी दादा बने गए हैं। हाल ही में उनके बेटे आकाश अंबानी की पत्नी श्लोका ने एक लड़के को जन्म दिया है। अब सोशल मीडिया पर एक तस्वीर वायरल हो रही है जिसमें प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, मुकेश अंबानी और उनकी पत्नी नीता अंबानी के साथ किसी अस्पताल के वार्ड में खड़े नजर आ रहे हैं। तस्वीर शेयर कर दावा किया जा रहा है कि पीएम मोदी, मुकेश अंबानी के पोते को देखने अस्पताल पहुंच गए लेकिन ठंड में आंदोलन कर रहे किसानों से मिलने का उनके पास समय नहीं है।

क्या है वायरल-

तस्वीर शेयर करते हुए एक फेसबुक यूजर ने लिखा- “दिसंबर की ठंड में बारिश में बैठे किसान नहीं दिखे लेकिन अंबानी के घर पोता हुआ देखा और बधाई देने चला गया। छोटे मालिक के दर्शन ले लिये अस्पताल पहुँचा।”



ट्विटर पर भी ऐसे ही दावों के साथ इस तस्वीर को शेयर किया जा रहा है।

क्या है सच-

वायरल फोटो को कुछ कीवर्ड्स की मदद से रिवर्स सर्च करने पर हमें अक्टूबर 2014 की इंडिया टुडे की एक खबर मिली, जिसमें वायरल फोटो लगी हुई है। यहां दी गई जानकारी के मुताबिक, तस्वीर एचएन रिलायंस फाउंडेशन अस्पताल के उद्घाटन के दौरान खींची गई थी। यहां हमें ये भी पता चला कि वायरल तस्वीर को फ्लिप किया गया है।

इसके अलावा हमें ऐसी कोई खबर भी नहीं मिली कि प्रधानमंत्री मोदी मुकेश अंबानी के पोते को देखने पहुंचे हैं। अगर ऐसा हुआ होता तो मीडिया इसे जरूर रिपोर्ट करती।

वेबदुनिया ने अपनी पड़ताल में पाया कि वायरल हो रही तस्वीर साल 2014 की है जब प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने मुंबई में रिलायंस फाउंडेशन अस्पताल के उद्घाटन किया था।
ये भी पढ़ें
सॉरी भारत माता... छेड़छाड़ से तंग आकर कर रही हूं आत्महत्या...