गुरुवार, 2 जनवरी 2025
  • Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. मुख्य ख़बरें
  3. राष्ट्रीय
  4. Reliance Industries tops the list of Fortune 500 Indian companies
Written By
Last Updated : गुरुवार, 3 दिसंबर 2020 (01:08 IST)

Reliance Industries फॉर्च्यून 500 भारतीय कंपनियों की सूची में शीर्ष पर

Reliance Industries फॉर्च्यून 500 भारतीय कंपनियों की सूची में शीर्ष पर - Reliance Industries tops the list of Fortune 500 Indian companies
कोलकाता। फॉर्च्यून 500 भारतीय कंपनियों की सूची में दिग्गज उद्योगपति मुकेश अंबानी के अगुवाई वाली रिलायंस इंडस्ट्रीज लि. (आरआईएल) शीर्ष पर पहुंच गई है। फॉर्च्यून इंडिया ने बुधवार को कहा कि भारत की सबसे बड़ी तेल कंपनी इंडियन ऑयल कॉर्पोरेशन दूसरे स्थान पर रही। उसके बाद ऑयल एंड नेचुरल गैस कॉर्पोरेशन (ओएनजीसी) का स्थान है।

सूची में देश का सबसे बड़ा बैंक एसबीआई (भारतीय स्टेट बैंक) चौथे स्थान पर रहा है, जबकि दूसरी सबसे बड़ी खुदरा ईंधन कंपनी भारत पेट्रोलियम कॉर्पोरेशन लि. (बीपीसीएल) पांचवें स्थान पर रही है। सूची का प्रकाशन फॉर्च्यून इंडिया ने किया है, जो कोलकाता स्थित आरपी संजीव गोयनका समूह का हिस्सा है।

सूची में टाटा मोटर्स छठे तथा स्वर्ण प्रसंस्करण से जुड़ी राजेश एक्सपोर्ट सातवें स्थान पर रही है। देश की सबसे बड़ी आईटी सेवा कंपनी टाटा कंसलटेंसी सर्विसेज आठवें तथा आईसीआईसीआई बैंक नौवें एवं लार्सन एंड टूब्रो 10वें पायदान पर रहा है।

अगस्त में जारी वैश्विक रैंकिंग में आरआईएल दुनिया की शीर्ष 100 कंपनियों में शामिल थी। वैश्विक सूची में आईओसी पिछले साल के मुकाबले 34 स्थान लुढ़ककर 151वें, जबकि ओएनजीसी 30 स्थान नीचे आकर 190वें स्थान पर थी।(भाषा)
ये भी पढ़ें
बुरेवी चक्रवात Live Updates : केरल के 7 जिलों में NDRF की टीमें तैनात, मांगी नौसेना और वायु सेना की मदद