मंगलवार, 24 दिसंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. मुख्य ख़बरें
  3. फैक्ट चेक
  4. Modi govt giving Rs. 70,000 under PM Pension Yojana 2020, fact check
Written By
Last Updated : सोमवार, 14 दिसंबर 2020 (11:49 IST)

Fact Check: क्या PM Pension Yojana 2020 के तहत मिल रहे हैं 70 हजार रुपए? जानिए पूरा सच

Fact Check: क्या PM Pension Yojana 2020 के तहत मिल रहे हैं 70 हजार रुपए? जानिए पूरा सच - Modi govt giving Rs. 70,000 under PM Pension Yojana 2020, fact check
कई लोगों के मोबाइल पर मैसेज आ रहे हैं कि वे पीएम पेंशन योजना 2020 के तहत 70 हजार रुपए पाने के हकदार हैं। अपनी डिटेल वेरिफाई करने के लिए मैसेज में एक लिंक भी दी गई है। पीआईबी ने इस मैसेज की सच्चाई का पता लगाया गया तो पाया गया कि यह मैसेज फेक है। सरकार ऐसी कोई योजना नहीं चला रही है।

PIB फैक्ट चेक की तरफ से ट्वीट कर बताया गया कि सरकार ने ‘पीएम पेंशन योजना’ जैसी कोई योजना शुरू नहीं की है और यह दावा गलत है।



इससे पहले PIB ने भारतीय रेल के पूरी तरह से निजीकरण करने के वायरल दावे का भी खंडन किया था। PIB फैक्ट चेक ने ट्वीट कर बताया था कि केंद्र सरकार द्वारा ऐसा कोई निर्णय नहीं लिया गया है और यह दावा गलत है।



केन्द्र सरकार की पॉलिसी/स्कीम्स/विभाग/मंत्रालयों को लेकर गलत सूचना को फैलने से रोकने के लिए PIB की तरफ से PIB फैक्ट चेक की शुरुआत की गई है। इसके जरिए PIB लगातार लोगों तक सही जानकारी पहुंचा रही है और भ्रामक खबरों के खिलाफ सचेत कर रही है।
ये भी पढ़ें
राजधानी दिल्ली में ठंड बढ़ी, माउंट आबू में पारा जमाव बिन्दु से नीचे