Fact Check: क्या नया स्टूडियो बनाने के लिए कंगना रनौत को 200 करोड़ रुपए दे रहा अंबानी परिवार? जानिए पूरा सच
बीएमसी ने हाल ही बॉलीवुड एक्ट्रेस कंगना रनौत के ऑफिस के एक हिस्से को अवैध बताकर तोड़फोड़ की। बीएमसी के इस कदम की कई लोग और सेलेब्स आलोचना कर रहे हैं। इस बीच सोशल मीडिया पर एक मैसेज तेजी से वायरल हो गया कि अंबानी परिवार ने कंगना रनौत को अपना ऑफिस दोबारा बनाने के लिए 200 करोड़ रुपए देने का ऐलान किया है।
क्या है वायरल-कई फेसबुक यूजर्स ने अलग-अलग फेसबुक ग्रुप पर लिखा है- ‘कंगना को नया स्टूडियो बनाने के लिए अंबानी परिवार 200 करोड़ की मदद करेगा- नीता अंबानी’ इस मैसेज को शेयर करते हुए लोग अंबानी परिवार का आभार जता रहे हैं।
ट्विटर पर भी कई यूजर्स ऐसा ही दावा कर रहे हैं।
क्या है सच-वायरल मैसेज की पड़ताल के लिए हमने इंटरनेट पर सर्च किया, लेकिन हमें किसी भी प्रतिष्ठित मीडिया संगठन द्वारा प्रकाशित ऐसी कोई भी खबर नहीं मिली।
रिलायंस इंडस्ट्रीज के अधिकारी ने भी वायरल पोस्ट को खारिज करते हुए उसे फेक बताया है।
वेबदुनिया ने अपनी पड़ताल में पाया कि अंबानी परिवार के नाम पर वायरल ट्वीट फेक है। अंबानी परिवार ने कंगना रनौत को नया स्टूडियो बनाने के लिए 200 करोड़ रुपए देने का कोई ऐलान नहीं किया है।