मंगलवार, 21 जनवरी 2025
  • Webdunia Deals
  1. मनोरंजन
  2. बॉलीवुड
  3. बॉलीवुड न्यूज़
  4. Rahul Dev On Kangana Ranauts 99 Percent Of Bollywood Is Drug Addict Statement: It Is So Irresponsible
Written By
Last Updated : शुक्रवार, 11 सितम्बर 2020 (17:01 IST)

कंगना के ड्रग्स वाले बयान पर राहुल देव बोले, ‘अगर मैं ड्रग्स लेता तो क्या 13वीं मंजिल से कूदने वाला स्टंट कर पाता...’

कंगना के ड्रग्स वाले बयान पर राहुल देव बोले, ‘अगर मैं ड्रग्स लेता तो क्या 13वीं मंजिल से कूदने वाला स्टंट कर पाता...’ - Rahul Dev On Kangana Ranauts 99 Percent Of Bollywood Is Drug Addict Statement: It Is So Irresponsible
बॉलीवुड एक्ट्रेस कंगना रनौत ने हाल ही में दावा किया था कि बॉलीवुड के 99 फीसदी लोग ड्रग्स का इस्तेमाल करते हैं। कई फिल्मी सितारों ने इस बयान को लेकर कंगना की आलोचना की। कंगना के बयान पर अब एक्टर राहुल देव का भी रिएक्शन सामने आया है। राहुल देव ने कंगना के इस अतिशयोक्तिपूर्ण बयान पर अपनी निराशा व्यक्त की है।

राहुल देव ने कहा, “मैं पूरी तरह से आउटसाइडर हूं। मैं 50 साल का हूं और मैंने अपनी लाइफ में कभी भी ड्रग्स नहीं लिया है। यदि आप मॉडलिंग को भी शामिल करें, तो मैं 30 साल तक शोबिज का हिस्सा रहा हूं, और मुझे इससे काफी निराशा हुई कि लोग कह रहे हैं कि ‘सब ड्रग एडिक्ट हैं’।”

उन्होंने सवाल पूछते हुए आगे कहा, “जब मुझे कोई स्टंट करना होता है, तो मुझे 16वीं मंजिल या 11वीं मंजिल से कूदना पड़ता है, क्या मैं ऐसा कर सकता अगर मैं ड्रग्स ले रहा होता। आपको बहुत सचेत रहना पड़ता है, एक चूक आपकी जान ले सकती है। सभी एक्टर्स स्टंट करते हैं, तो कोई ऐसा कैसे कर सकता है अगर वो ड्रग्स ले रहा होता?”

एक्टर विकी कौशल पर कोकीन का नशा करने के आरोपों पर राहुल देव ने कहा, “वह बहुत मेहनती एक्टर हैं। मैंने उनके पिता श्याम कौशल के साथ 5 या 6 फिल्में की हैं और वे बहुत अच्छे लोग हैं। विक्की शानदार एक्टर हैं और वह अपने सभी फिल्मों के कैरेक्टर में घुस जाते हैं। अगर वह इतनी मेहनत करते हैं, तो क्या आपको लगता है कि वह ऐसा कर सकते अगर वे ड्रग्स लेते? इसके बारे में सोचिए। यह इंडस्ट्री के बारे में गैर-जिम्मेदाराना बयान है कि पूरी इंडस्ट्री बकवास है।”
 

बता दें, कंगना ने बॉलीवुड सितारों पर ड्रग्स सेवन करने का आरोप लगाते हुए विकी कौशल समेत रणवीर सिंह, रणबीर कपूर और अयान मुखर्जी को अपना ब्लड टेस्ट करवाने की मांग की थी।
ये भी पढ़ें
प्रोड्यूसर बनकर कमबैक करने जा रहीं करिश्मा कपूर!