क्या है वायरल-
ट्विटर पर तस्वीर शेयर करते हुए यूजर्स सरकार पर निशाना साध रहे हैं।
#CongressBjpKilledDemocracy
— Arun jangid (obc) (@arunjangidRAPVM) September 22, 2020
बिल अभी राष्ट्रपति के पास गया है संसद में बाकी है और एडवांस में अदानी की तैयारी शुरू है। किसानों को पूरी तरह बर्बाद करके ही छोड़ेगे कांग्रेस बीजेपी वाले।#राष्ट्रीय_किसान_मोर्चा इसका जाहिर विरोध करता है@WamanCMeshram#CongressBjpKilledDemocracy pic.twitter.com/qII7LMDvLS
किसान बिल अभी तक कानून बना नहीं
— Raju Kasim (@RajuKasim78) September 23, 2020
लेकिन अदानी अबानी के वेयर हाउसेस बन गए
गजब pic.twitter.com/CMcJkBRFzy
यह तस्वीर फेसबुक पर भी इसी तरह के दावों के साथ शेयर किया जा रहा है।
क्या है सच-
वायरल दावे की पड़ताल करते हुए हमने इंटरनेट पर ‘adani moga fci’ कीवर्ड के साथ सर्च किया, तो हमें फाइनेंशियल एक्सप्रेस की 2008 की एक रिपोर्ट मिली। इस रिपोर्ट के मुताबिक, अडाणी एग्री लॉजिस्टिक लिमिटेड (AALL) ने साल 2005 में भारतीय खाद्य निगम (FCI) के साथ एक विशेष सेवा समझौता किया था, जिसके तहत अडाणी के सहयोग से पंजाब के मोगा और हरियाणा के कैथल में बनाए साइलो स्टोरेज में अनाज भंडारण किया जा रहा है।
अडाणी ग्रुप ने अपने वेबसाइट पर भी जानकारी दी है कि 2007 में एफसीआई के लिए मोगा और कैथल में मॉडर्न साइलो स्टोरेज बनाए थे।
वेबदुनिया ने अपनी पड़ताल में पाया कि सोशल मीडिया पर वायरल दावा भ्रामक है। मोगा में अडाणी का वेयर हाउस 2007 में ही बन चुका है। एक समझौते के तहत एफसीआई मोगा और कैथल में बने अडाणी के साइलो स्टोरेज में अनाज का भंडारण करती है।