Fact Check: क्या UGC NET 2020 परीक्षा में होगी नेगेटिव मार्किंग? जानिए सच
यूजीसी नेट (UGC NET 2020) की परीक्षा 16 से 25 सितंबर के बीच होनी थी। लेकिन उसे टाल दिया गया। अब ये परीक्षा 24 सितंबर से शुरू होगी। इसे लेकर एक न्यूज आर्टिकल में दावा किया है कि परीक्षा में नेगेटिव मार्किंग लागू रहेगी।
क्या है सच-भारत सरकार की तरफ से प्रेस इंफॉर्मेशन ब्यूरो ने वायरल खबर का खंडन किया है और स्पष्ट किया कि UGC-NET परीक्षा में गलत जवाबों पर नेगेटिव मार्किंग नहीं होगी।
पीआईबी फैक्ट चेक के ट्विटर हैंडल से लिखा गया है- ‘दावा: एक न्यूज़ आर्टिकल में यह दावा किया जा रहा है कि NTA UGC-NET परीक्षा में नेगेटिव मार्किंग लागू रहेगी। PIBFactCheck: यह दावा फर्जी है। UGC-NET परीक्षा में गलत जवाबों पर कोई नेगेटिव मार्किंग नहीं होगी।’