गुरुवार, 25 अप्रैल 2024
  • Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. मुख्य ख़बरें
  3. फैक्ट चेक
  4. fact check of farmers protest against farm bills photo
Written By
Last Updated : सोमवार, 21 सितम्बर 2020 (12:57 IST)

Fact Check: Farm Bills के विरोध में किसान आंदोलन की नहीं है वायरल तस्वीर, जानिए इसकी सच्चाई

Fact Check: Farm Bills के विरोध में किसान आंदोलन की नहीं है वायरल तस्वीर, जानिए इसकी सच्चाई - fact check of farmers protest against farm bills photo
विपक्ष के जोरदार हंगामे के बीच राज्यसभा में दो कृषि विधेयकों को पारित कर ‍दिया गया। इन कृषि विधेयकों का कई राज्यों के किसान विरोध कर रहे हैं। बीते दिनों हरियाणा में इन विधेयकों का विरोध करने के लिए जुटे किसानों पर पुलिस ने लाठीचार्ज कर दिया। अब, सोशल मीडिया पर एक तस्वीर खूब वायरल हो रही है। इस तस्वीर में हाथ में ईंट लिए एक बुजुर्ग के सामने बंदूक ताने एक जवान खड़ा दिख रहा है। इस तस्वीर को हाल ही में हुए किसान आंदोलन से जोड़ा जा रहा है।

क्या है वायरल-

‘मत मारो गोलियों से मुझे मैं पहले से एक दुखी इंसान हूं, मेरी मौत की वजह यही है कि मैं पेशे से एक किसान हूं. #kishanVirodhiNarendraModi’ कैप्शन के साथ इस तस्वीर को शेयर कर दिल्ली और मुंबई यूथ कांग्रेस के ट्विटर हैंडल से प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की आलोचना की गई है।



वहीं, भीम आर्मी के हिमांशु वाल्मिकी ने भी तस्वीर शेयर करते हुए लिखा है- ‘बेटा ये “सावरकर” नहीं है जो तेरी पिस्तौल से डर कर माफ़ी माँग लेगा.....ये किसान है...अन्तिम साँस तक लड़ेगा....हिम्मत है तो...चला गोली...जय भीम, जय भारत, जय किसान।’



क्या है सच-

अभी वायरल हो रही तस्वीर दो साल पहले भी वायरल हुई थी। उस वक्त भी तस्वीर को किसान आंदोलन से जोड़कर शेयर किया जा रहा था। तब वेबदुनिया ने फैक्ट चेक कर वायरल तस्वीर की सच्चाई बताई थी।

वायरल तस्वीर यूपी के मेरठ के सरघना की है, वो भी साल 2013 की। उस समय भाजपा विधायक संगीत सोम को मुजफ्फरनगर दंगों के संबंध में गिरफ्तार कर लिया गया था। उनकी गिरफ्तारी के विरोध में मेरठ के सरघना में प्रशासन की रोक के बाद भी महापंचायत बुलाई गई। इसी दौरान ग्रामीणों ने जमकर पथराव, तोड़फोड़ और आगजनी की। पुलिस ने भी भीड़ को तितर-बितर करने के लिए लाठीचार्ज किया। यह तस्वीर उसी वक्त की है।

वेबदुनिया ने अपनी पड़ताल में पाया कि वायरल तस्वीर अभी की नहीं बल्कि सात साल पुरानी है। तस्वीर किसान आंदोलन से भी नहीं जुड़ी है।