गृहमंत्री नरोत्तम मिश्रा की सफाई, इसलिए कभी-कभी नहीं लगाता मास्क
इंदौर। मध्यप्रदेश की शिवराज सरकार में मंत्री नरोत्तम मिश्रा को अन्तत: अपने मास्क नहीं पहनने वाले बयान पर सफाई देनी पड़ी। उन्होंने कहा कि उन्हें सांस लेने में तकलीफ होती है, इसलिए कभी-कभी मास्क नहीं लगाते हैं।
मिश्रा ने कहा कि ऐसा नहीं है कि मैं मास्क नहीं लगाता, लेकिन मुझे सांस की समस्या है। इसके चलते मैं कभी-कभी मास्क नहीं लगाता। उन्होंने कहा कि मैंने पहले भी कई बार मास्क लगाया है।
उन्होंने कहा कि मेरी राज्य के लोगों से अपील है कि वे मास्क लगाएं और सोशल डिस्टेंसिंग आदि कोरोना से जुड़े नियमों का पूरी तरह पालन करें।
पहले क्या कहा था : इससे पहले नरोत्तम मिश्रा ने मीडियाकर्मियों की सवाल पर कहा था कि वे मास्क नहीं लगाते। जब उनसे पूछा गया कि वे मास्क क्यों नहीं लगाते तो उन्होंने कहा कि क्या होता है इससे?