घर में तैयार फेसमास्क का यदि नियमित इस्तेमाल किया जाए, तो कम खर्म में आपको हेल्दी और चमकदार त्वचा मिल सकती है। तो आइए जानते है ऐसे 11 फेसमास्क के बारे में जिन्हें आप घर पर ही तैयार कर सकती है।
1. गुनगुने दूध में चोकर डाल कर रखें। नहाने से पहले, गर्दन और पीठ पर लगाएं। सूखने पर चेहरा धो लें। नियमित नहाने से पहले लगाएं कुछ ही समय में अंतर समझ आने लगेगा।
2. ताजे और कच्चे एवोकैडो पल्प में एलोवेरा जैल मिलाकर पैक बनाएं। चेहरे पर लगाकर 20 मिनट के लिए छोड़ दें। एवोकैडो में 20 तरह के विटामिन व मिनरल और एंटी ऑक्सीडेंट पाए जाते हैं। इससे त्वचा में उम्र के निशान भी दूर होने लगते है।
3. मुल्तानी मिट्टी में कई मिनरल पाए जाते है जो त्वचा के लिए फायदेमंद है। इसका मास्क लगाने से स्किन के ऑयल ग्लैंड्स कंट्रोल होते है। चेहरे में चमक आती है।
4. मूंग की दाल का फेसमास्क ऑयली स्किन के लिए बहुत उपयोगी है। इसके लिए 1 बड़ा चम्मच मूंग दाल को कुछ देर के लिए भिगोकर रख दें। अब इसको अच्छी तरह पीस कर इसका पेस्ट तैयार कर लें। इसमें मैश किया हुआ टमाटर मिलाएं। अब इसे अपने चेहरे पर, गर्दन पर अच्छी तरह लगाकर हल्कें हाथों से मसाज करें फिर साफ पानी से चेहरे को साफ कर लें।
5. खीरा और पका हुआ पपीता मैश कर लें। इसमें कुछ बूंद नींबू की मिलाएं। इस पेस्ट को अच्छी तरह से मिलाकर इसका पेस्ट चेहरे व गर्दन पर लगाएं। सूखने के बाद साफ पानी से चेहरे को धो लें।
6. 2 छोटे चम्मच चोकर, 1 छोटा चम्मच बादाम का पाउडर, शहद, दही, अंडे का सफेद हिस्सा और रोज वॉटर मिलाएं। आंखों और होंठों के आसपास का हिस्सा छोड़ कर चेहरे पर लगाएं। कुछ देर रख कर ठंडे पानी से चेहरा साफ कर लें।
7. रूखी त्वचा के लिए एलोवेरा जैल और मिल्क पाउडर मिक्स करें। 20 मिनट चेहरे पर लगाकर रखें। कुछ देर के बाद चेहरा धो लें।
8. आधा केला लें। इसमें शहद और कुछ बूंदे नींबू की रस की डालें। इसे अपने पूरे चेहरे पर लगाकर चेहरा साफ पानी से धो लें।
9. बेसन में मलाई, हल्दी, कच्चा दूध, गुलाब जल, ऐलोवेरा जेल, चोकर मिला लें। इन सब का अच्छा पेस्ट तैयार कर लें। अब इस पेस्ट को नहाने से पहले अपने हाथों पर, गर्दन, पैरों पर अच्छी तरह से लगाकर नहा लें। आप ये पैक नियमित भी इस्तेमाल कर सकते है।
10. ऑयली स्किन के लिए मुल्लानी मिट्टी को गुलाबजल के साथ मिक्स कर लें। चेहरे पर लगाएं और सूखने पर धो लें।
11. चोकर, चावल का आटा औऱ दही इनका पेस्ट तैयार करें। फिर इससे चेहरे पर हल्कें हाथों से स्क्रब करें। कुछ देर रखने के बाद ठंडे पानी से चेहरे को धो लें। हफ्ते में 2 बार इसका इस्तेमाल करें।