बुधवार, 18 दिसंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. मुख्य ख़बरें
  3. उत्तर प्रदेश
  4. Yogi government will soon build a digital Kumbh museum in Prayagraj
Last Updated : गुरुवार, 3 अक्टूबर 2024 (11:28 IST)

Maha Kumbh 2025: प्रयागराज में जल्द डिजिटल कुंभ संग्रहालय बनाएगी योगी सरकार, श्रद्धालु देख सकेंगे समुद्र मंथन

Maha Kumbh 2025: प्रयागराज में जल्द डिजिटल कुंभ संग्रहालय बनाएगी योगी सरकार, श्रद्धालु देख सकेंगे समुद्र मंथन - Yogi government will soon build a digital Kumbh museum in Prayagraj
Maha Kumbh 2025: उत्तरप्रदेश के प्रयागराज (Prayagraj) में अगले साल आयोजित होने वाले महाकुंभ (Maha Kumbh) को भव्य बनाने के लिए सरकार जल्द डिजिटल कुंभ संग्रहालय (digital Kumbh museum) बनाएगी। प्रदेश के पर्यटन मंत्री ठाकुर जयवीर सिंह ने गुरुवार को लखनऊ में यह जानकारी दी।ALSO READ: भारत की इन नदियों में गिरा था अमृत मंथन से निकले कुंभ का अमृत
 
उन्होंने बताया कि पर्यटन विभाग मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के विचार के अनुरूप प्रयागराज में 'डिजिटल कुंभ संग्रहालय' बनाने की तैयारी कर रहा है। यहां श्रद्धालु डिजिटल माध्यमों से समुद्र मंथन देख सकेंगे। इसके अलावा कुंभ, महाकुंभ सहित अन्य धार्मिक-आध्यात्मिक स्थलों के बारे में भी जानकारी दी जाएगी।ALSO READ: कुंभ मेले से पहले शिप्रा होगी प्रदूषण मुक्त, इंदौर प्रशासन ने लिया यह बड़ा फैसला
 
कुंभ संग्रहालय के लिए 21.38 करोड़ रुपए स्वीकृत : उन्होंने बताया कि डिजिटल कुंभ संग्रहालय के लिए 21.38 करोड़ रुपए स्वीकृत किए गए हैं जिनमें से 6 करोड़ रुपए की धनराशि जारी कर दी गई है। लगभग 10 हजार वर्ग मीटर क्षेत्र में बनने वाले इस संग्रहालय में एकसाथ 2,000 से 2,500 लोग भ्रमण कर सकेंगे।ALSO READ: गुरुदेव श्री श्री रवि शंकर की उपस्थिति में श्रीलंका के अशोक वाटिका में ऐतिहासिक सीता अम्मन मंदिर में संपन्न हुआ कुंभाभिषेक समारोह
 
प्रयागराज महाकुंभ, कुंभ, हरिद्वार, नासिक, उज्जैन कुंभ आदि के बारे में बताएंगे : सिंह ने बताया कि परियोजना के तहत डिजिटल संग्रहालय में समुद्र मंथन की 14 रत्नों वाली गैलरी बनाई जाएगी। डिजिटल माध्यम से समुद्र मंथन के बारे में विस्तार से जानकारी दी जाएगी। डिजिटल स्क्रीन सहित अन्य माध्यमों से प्रयागराज महाकुंभ-कुंभ, हरिद्वार, नासिक, उज्जैन कुंभ आदि के बारे में विस्तार से बताया जाएगा। इसके अलावा लैंडस्केपिंग विकसित की जाएगी। टिकट काउंटर भी बनाया जाएगा।ALSO READ: अगला कुंभ मेला कब और कहां लगेगा?
 
'चित्रकूट टूरिज्म ऐप' तैयार किया गया : पर्यटन मंत्री ने बताया कि श्रद्धालु अगर मर्यादा पुरुषोत्तम श्रीराम के वनवास के समय उनके प्रवास स्थल यानी चित्रकूट के दर्शन करना चाहते हैं तो इसके लिए 'चित्रकूट टूरिज्म ऐप' तैयार किया गया है। इस मोबाइल एप्लीकेशन पर दर्शनीय स्थलों का नाम, महत्व, दर्शन के समय समेत समग्र जानकारी मिल जाएगी।
 
उन्होंने बताया कि एप्लीकेशन में 'फेस्टिवल और इवेंट' पर क्लिक करने पर महाकुंभ, चित्रकूट महोत्सव, रामनवमी, राष्ट्रीय रामायण मेला आदि की विस्तार से जानकारी मिलेगी। साथ ही महाकुंभ में विशेष स्नान की तिथियां, महत्व आदि के बारे सूचना दी गई है।(भाषा)
 
Edited by: Ravindra Gupta
ये भी पढ़ें
शारदीय नवरात्रि 2024 : शारदीय नवरात्रि के खास नियम का करें पालन तभी मिलेगा व्रत का फल