रविवार, 6 अप्रैल 2025
  • Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. मुख्य ख़बरें
  3. उत्तर प्रदेश
  4. sai baba statue removed from varansi temples
Last Updated : बुधवार, 2 अक्टूबर 2024 (15:24 IST)

वाराणसी में मंदिरों से हटाई गई साईं बाबा की मूर्ति, जानिए क्या है मामला?

varansi temple
Sai baba news in hindi : उत्तरप्रदेश के वाराणसी में सनातक रक्षक दल ने कई मंदिरों से साईं बाबा की मूर्ति हटवा दी। संगठन का कहना है कि साईं बाबा को साधु, संत, बाबा महापुरुष कहा जा सकता है लेकिन वे भगवान नहीं है। 
 
काशी के बड़ा गणेश मंदिर, पुरुषोत्तम मंदिर समेत कई मंदिरों से साईं मूर्ति को हटा दिया गया है। सनातक रक्षक दल के अध्यक्ष रम्मू गुरु के अनुसार, जिन्हें धर्म के बारे में जानकारी नहीं है, वो ही साईं बाबा की पूजा करते हैं। पूरे सम्मान के साथ मंदिर प्रबंधन से अनुमति के बाद ही साईं बाबा की मूर्ति को हटाया जा रहा है। 
 
संगठन के अनुसार, हिंदू धर्म में मंदिरों में केवल पंच देवों- सूर्य, विष्णु, शिव, शक्ति, और गणपति के स्वरूपों की मूर्तियां ही स्थापित की जा सकती हैं। शास्त्रों के मुताबिक, किसी भी देवालय या मंदिर में मृत मनुष्यों की मूर्ति स्थापित कर पूजा वर्जित है। 
 
उल्लेखनीय है कि इससे पहले भी कई बार साईं बाबा की पूजा का विरोध हो चुका है। शंकराचार्य स्वरूपानंद सरस्वती, बागेश्वर धाम के धीरेंद्र शास्त्री समेत कई संतों और कथा वाचकों ने साईं बाबा की पूजा का विरोध किया था। 
Edited by : Nrapendra Gupta 
 
ये भी पढ़ें
live : बिहार के बाढ़ग्रस्त क्षेत्र में हेलीकॉप्टर की इमरजेंसी लैंडिंग