सोमवार, 7 अक्टूबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. मुख्य ख़बरें
  3. उत्तर प्रदेश
  4. Kerala Express escapes accident near Jhansi
Last Updated : मंगलवार, 1 अक्टूबर 2024 (17:41 IST)

केरल एक्सप्रेस झांसी के पास दुर्घटनाग्रस्त होने से बची, टूटी पटरी से गुजरे 3 डिब्बे

केरल एक्सप्रेस झांसी के पास दुर्घटनाग्रस्त होने से बची, टूटी पटरी से गुजरे 3 डिब्बे - Kerala Express escapes accident near Jhansi
Kerala Express escapes accident: उत्तरप्रदेश के ललितपुर में केरल एक्सप्रेस (Kerala Express) बड़े हादसे का शिकार होते-होते बच गई। ट्रेन के कुछ डिब्बे टूटी पटरी (broken track) के ऊपर से गुजर गए जिसका पता लगते ही चालक ने आपातकालीन ब्रेक लगा दिए। एक वरिष्ठ अधिकारी ने मंगलवार को ललितपुर में यह जानकारी दी। अधिकारी ने बताया कि इस घटना में कोई हताहत नहीं हुआ है।ALSO READ: सूरत के पास ट्रेन को ट्रेक से उतारने की साजिश, खोलकर फेंक दी फिश प्लेट
 
उन्होंने बताया कि यह घटना सोमवार दोपहर की है, जब तिरुवनंतपुरम सेंट्रल से नई दिल्ली जाने वाली केरल एक्सप्रेस मध्यप्रदेश के बीना स्टेशन से रवाना होकर अगले स्टेशन उत्तरप्रदेश के झांसी की तरफ बढ़ रही थी। अधिकारी ने बताया कि ट्रेन के दैलवारा से ललितपुर के बीच गुजरने के दौरान कुछ रेलकर्मी पटरी की मरम्मत का काम कर रहे थे।ALSO READ: UP : ट्रेन पलटाने की साजिश नाकाम, कानपुर में ट्रैक पर मिला सिलेंडर
 
उन्होंने बताया कि रेलकर्मियों ने लाल झंडी दिखाकर ट्रेन को रोकने की कोशिश की लेकिन उसके कुछ डिब्बे टूटी पटरी से गुजर गए। ट्रेन के लोको पायलट ने आपातकालीन ब्रेक लगा दिए। अधिकारी ने कहा कि मामले की जांच की जा रही है। अगर कोई कर्मचारी दोषी पाया गया तो उसके खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी।ALSO READ: Gujarat : पटरी पर रखे थे लोहे के टुकड़े, रोकने पड़ी ट्रेन, तोड़फोड़ की साजिश
 
ट्रेन के यात्रियों का कहना है कि अचानक ब्रेक लगने से जोरदार आवाज हुई जिससे यात्री घबरा गए। एक यात्री ने बताया कि कुछ कर्मचारियों ने ट्रेन आते देख लाल झंडी दिखाई थी और चालक ने आपातकालीन ब्रेक भी लगाए लेकिन तब तक उसके 3 डिब्बे टूटी पटरी से गुजर चुके थे। यात्री ने कहा कि कुछ कर्मचारी पटरी की मरम्मत कर रहे थे तभी ट्रेन को तेजी से अपने नजदीक आते देख वे मौके से भाग गए।(भाषा)
 
Edited by: Ravindra Gupta
ये भी पढ़ें
ग्वालियर में देश की पहली आत्मनिर्भर गौ शाला, हर दिन 3 टन तैयार होगी CNG, पीएम मोदी करेंगे शुभारंभ