गुरुवार, 19 दिसंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. मुख्य ख़बरें
  3. उत्तर प्रदेश
  4. Wife kills husband with the help of friend
Written By
Last Updated : गुरुवार, 14 जुलाई 2022 (15:50 IST)

UP Crime News: अवैध संबंधों के चलते पत्नी ने दोस्त की मदद से पति की कर दी हत्या

UP Crime News: अवैध संबंधों के चलते पत्नी ने दोस्त की मदद से पति की कर दी हत्या - Wife kills husband with the help of friend
नोएडा। गौतमबुद्ध नगर के थाना बादलपुर क्षेत्र में कुड़ी खेड़ा गांव निवासी एक व्यक्ति की उसकी पत्नी ने अपने दोस्त की मदद से कथित तौर पर हत्या कर दी। पुलिस के मुताबिक पत्नी ने दोस्त के साथ मिलकर पति का सिर ईंट से कुचल दिया था। घटना की रिपोर्ट दर्ज कर पुलिस मामले की जांच कर रही है। पुलिस आयुक्त आलोक सिंह के मीडिया प्रभारी ने बताया कि थाना बादलपुर क्षेत्र के गांव कुड़ी खेड़ा के रहने वाले भूपन (30) पुत्र महेंद्र की उसकी पत्नी शोभादेवी ने अपने दोस्त सागर उर्फ गोलू के साथ मिलकर ईंट से सिर कुचलकर हत्या कर दी और आरोपियों ने मृतक के शव को अंबुजा सीमेंट के पास फेंक दिया था।
 
उन्होंने बताया कि घटना की सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। पुलिस रिपोर्ट दर्ज कर आरोपियों की तलाश कर रही है। जांच के दौरान पुलिस को पता चला कि हत्या कथित तौर पर अवैध संबंधों के चलते हुई और मृतक शराब पीने का आदी था। पुलिस सभी पहलुओं को ध्यान में रखकर मामले की जांच कर रही है।(भाषा)
ये भी पढ़ें
अहमदाबाद विश्व के 50 सर्वश्रेष्ठ स्थानों की सूची में, अमित शाह ने पीएम मोदी को दिया श्रेय