गुरुवार, 19 दिसंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. मुख्य ख़बरें
  3. उत्तर प्रदेश
  4. Why shaista parveen did not attend atiq ahmed funeral
Written By
Last Modified: शनिवार, 6 मई 2023 (12:56 IST)

अतीक अहमद के जनाजे में शामिल होने आई थी शाइस्ता, आखिरी वक्त में क्यों बदला इरादा

अतीक अहमद के जनाजे में शामिल होने आई थी शाइस्ता, आखिरी वक्त में क्यों बदला इरादा - Why shaista parveen did not attend atiq ahmed funeral
माफिया अतीक अहमद की पत्नी और 50 हजार की इनामी लेडी डॉन शाइस्ता परवीन को लेकर एक बड़ा खुलासा हुआ है। मीडिया खबरों के अनुसार, शाइस्ता अतीक के हत्या के बाद उसके जनाजे में शामिल होने आई थी। बताया जा रहा है कि अतीक की हत्या के अगले दिन 15 अप्रैल को शाइस्ता खुल्दाबाद में अपने करीबी जफरउल्लाह के घर पर ठहरी थी। इस समय उसके साथ 5 लाख का इनामी बदमाश साबिर भी था।
जफरउल्लाह के बेटे आतिन ने पुलिस पूछताछ में बताया कि शाइस्ता और साबीर हुलिया व वेश बदलकर अतीक व अशरफ के जनाजे में शामिल होने के लिए कसारी - मसारी कब्रिस्तान भी जाने वाले थे। 
 
इधर पुलिस को अंदेशा था कि शाहस्ता अतीक के जनाजे में शामिल हो सकती है। इस वजह से कब्रिस्तान के साथ ही अतीक घर के बाहर भी सुरक्षा सख्त कर दी गई थी। भारी पुलिस फोर्स की मौजूदगी की खबर मिलने पर दोनों ने इरादा बदल दिया।
 
आतिन ने पुलिस को बताया कि वह लखनऊ में अतीक के बेटे असद के साथ ही रहता था और उमेश पाल हत्याकांड के बाद पुलिस के डर से वह खुल्दाबाद स्थित अपने घर भाग आया था।
 
उल्लेखनीय है कि अतीक अहमद और उसके भाई अशरफ की 14 अप्रैल में प्रयागराज में हत्या कर दी गई थी। दोनों उमेश पाल हत्याकांड के आरोपी थे। इसी मामले की साजिश रचने के आरोप में पुलिस को शाहस्ता की भी तलाश है।