मेरठ में यूपी STF ने गैंगेस्टर अनिल दुजाना को एनकाउंटर में किया ढेर, हत्या के 18 से ज्यादा मामले थे दर्ज
- दिल्ली, राजस्थान, हरियाणा में भी था आतंक
-
मेरठ कोर्ट में की थी सगाई
-
गैर जमानती वारंट हुआ था जारी
मेरठ। Anil Dujana Encounter : यूपी STF ने गैंगेस्टर अनिल दुजाना (anil dujana) को एनकाउंटर (encounter) में मार गिराया। दुजाना नोएडा के बादलपुर का रहने वाला था। 3 साल से अयोध्या जेल में बंद था। कुछ समय पहले जमानत पर छूटा था। इसके बाद फरार हो गया था।
दुजाना के खिलाफ 62 से ज्यादा केस दर्ज थे। इसमें 18 मर्डर के थे। दुजाना गिरोह बनाकर हत्या और लूट की वारदात करता था। पश्चिम यूपी के अलावा दिल्ली, राजस्थान, हरियाणा में दुजाना का आतंक था। 2011 में नोएडा के एक मामले में दुजाना को 3 साल की सजा सुनाई थी।
बुलंदशहर पुलिस ने 25 हजार और नोएडा पुलिस ने 50 हजार का इनाम यानी कुल 75 हजार का इनाम था। पुराने केस में पेश नहीं होने से दुजाना के खिलाफ अदालत से गैर जमानती वारंट जारी हुआ था।
36 साल के दुजाना की सुंदर भाटी गैंग से अदावत थी। दुजाना पर 2002 में हत्या का केस गाजियाबाद में दर्ज हुआ था। दुजाना ने सुंदर भार्टी पर एके-47 राइफल से हमला किया था। तब पहली बार वह पश्चिम यूपी में चर्चा में आया था। दुजाना ने 2019 में मेरठ कोर्ट में सगाई की थी। Edited By : Sudhir Sharma