शुक्रवार, 20 दिसंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. मुख्य ख़बरें
  3. राष्ट्रीय
  4. Atiq Ahmed UP Mafia Uttar Pradesh Police
Written By
Last Modified: मंगलवार, 11 अप्रैल 2023 (18:03 IST)

रास्ते में खराब हुई अतीक अहमद को ला रही प्रिजन वैन, रुका काफिला

रास्ते में खराब हुई अतीक अहमद को ला रही प्रिजन वैन, रुका काफिला - Atiq Ahmed UP Mafia Uttar Pradesh Police
नई दिल्ली। माफिया अतीक अहमद को लेकर उत्तरप्रदेश पुलिस मंगलवार दोपहर ढाई बजे अहमदाबाद की साबरमती जेल से प्रयागराज के लिए रवाना हो गई। उसे दूसरी बार सड़क के रास्ते लाया जा रहा है। राजस्थान के डूंगरपुर में अतीक को ला रही प्रिजन वैन में खराबी आ गई है। काफिला रुक गया है और माफिया को बाहर लाया गया है।
 
अतीक को उमेश पाल हत्याकांड में पूछताछ के लिए लाया जा रहा है। उस पर इस हत्याकांड की साजिश रचने का आरोप है। इससे पहले जेल के बाहर अतीक ने मीडिया से कहा कि मेरी तबीयत ठीक नहीं है। मुझे मारने के लिए ले जा रहे हैं।
 
सूत्रों के मुताबिक अतीक की जेल में मेडिकल जांच हुई, जिसमें उसे फिट पाया गया। प्रयागराज लाने के दौरान अतीक वैन में करीब 1300 किलोमीटर का रास्ता तय करेगा। सफर 22 से 24 घंटे का है।
 
सुप्रीम कोर्ट ने अप्रैल 2019 में अतीक अहमद पर जेल में रहने के दौरान एक रियल एस्टेट कारोबारी मोहित जायसवाल का अपहरण करने और उससे मारपीट के आरोप लगने के बाद गुजरात की उच्च सुरक्षा वाली जेल में स्थानांतरित करने का निर्देश दिया था। वह जून 2019 से यहां की जेल में बंद है।
पुलिस ने कहा कि अहमद पर हाल ही में हुए उमेश पाल हत्याकांड सहित 100 से अधिक आपराधिक मामले दर्ज हैं। सबसे सनसनीखेज हत्या के मामलों में से एक बसपा के विधायक राजू पाल का है, जिसकी 2005 में गोली मारकर हत्या कर दी गई थी। इसमें अतीक अहमद कथित तौर पर शामिल था।
 
इस हत्याकांड के एक अहम गवाह उमेश पाल की इसी साल 24 फरवरी को प्रयागराज स्थित उनके आवास के बाहर गोली मारकर हत्या कर दी गई थी। अहमद ने पिछले महीने सुरक्षा के लिए उच्चतम न्यायालय का दरवाजा खटखटाया था। अपनी याचिका में उसने दावा किया था कि उसे और उसके परिवार को प्रयागराज में उमेश पाल हत्याकांड में बतौर आरोपी, झूठा फंसाया गया है और उत्तर प्रदेश पुलिस उसे फर्जी मुठभेड़ में मार सकती है।
 
अपनी याचिका में, अहमद ने कहा कि उत्तर प्रदेश पुलिस द्वारा उसे अहमदाबाद से प्रयागराज ले जाने के लिए उसकी ट्रांजिट रिमांड और पुलिस रिमांड की मांग किए जाने के बीच उसे ‘वास्तव में आशंका है कि इस ट्रांजिट अवधि के दौरान उसे खत्म किया जा सकता है।’
इससे पहले अतीक अहमद को उसके खिलाफ एक आपराधिक मामले की जांच के सिलसिले में उसके गृह राज्य ले जाने के लिए उत्तर प्रदेश से पुलिस का एक दल मंगलवार को गुजरात के अहमदाबाद शहर में साबरमती सेंट्रल जेल पहुंचा। यूपी पुलिस 26 मार्च को भी अतीक अहमद को अदालत में पेश करने के लिए राज्य के प्रयागराज जिला ले गई थी। 28 मार्च को वहां की अदालत ने 2006 के उमेश पाल अपहरण मामले में अतीक अहमद को उम्र कैद की सजा सुनाई थी।
ये भी पढ़ें
बाजार में रही लगातार 7वें दिन भी तेजी, सेंसेक्स एक बार फिर हुआ 60 हजार अंक के पार