गुरुवार, 19 दिसंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. मुख्य ख़बरें
  3. प्रादेशिक
  4. UP police reached Odisha to arrest Guddu Muslim
Written By
Last Updated : शनिवार, 22 अप्रैल 2023 (11:46 IST)

गुड्डू मुस्लिम की गिरफ्तारी के लिए ओडिशा पहुंची यूपी पुलिस, स्थानीय व्यक्ति से की पूछताछ

गुड्डू मुस्लिम की गिरफ्तारी के लिए ओडिशा पहुंची यूपी पुलिस, स्थानीय व्यक्ति से की पूछताछ - UP police reached Odisha to arrest Guddu Muslim
  • गुड्डू मुस्लिम की गिरफ्तारी के लिए ओडिशा पहुंची यूपी पुलिस
  • यूपी एसटीएफ की टीम ने राज्य का दौरा किया
  • अभी किसी की गिरफ्तारी नहीं
Guddi Muslim। ओडिशा पुलिस ने शुक्रवार को पुष्टि की कि उत्तरप्रदेश पुलिस (Uttar Pradesh Police) के विशेष कार्य बल (STF) ने माफिया अतीक अहमद के साथी गुड्डू मुस्लिम (Guddi Muslim) की तलाश में हाल ही में राज्य का दौरा किया था। ओडिशा के पुलिस महानिदेशक सुनील के बंसल ने इस बारे में जानकारी दी।
 
उन्होंने कहा कि यूपी एसटीएफ की टीम शार्प-शूटर गुड्डू मुस्लिम के चालक के किसी से मिलने के लिए बारगढ़ पहुंचने और उसके कथित रूप से कुछ दिनों तक वहां रुकने की सूचना मिलने के बाद बारगढ़ आई थी।
 
एडीजी (कानून-व्यवस्था) और पुलिस के अन्य वरिष्ठ अधिकारियों के साथ बैठक के बाद डीजीपी ने पत्रकारों को बताया कि उन्होंने (यूपी एसटीएफ) यहां एक व्यक्ति से पूछताछ की और ओडिशा पुलिस ने प्रोटोकॉल के अनुसार सहायता मुहैया कराई। टीम ने हमें जांच के बारे में कुछ नहीं बताया। डीजीपी ने हालांकि स्पष्ट किया कि यूपी पुलिस ने राज्य में किसी को गिरफ्तार नहीं किया है।
 
सूचनाओं के अनुसार गुड्डू मुस्लिम का चालक प्रयागराज में माफिया अतीक अहमद और उसके भाई अशरफ की हत्या के बाद ओडिशा के बारगढ़ जिले के भाटली कस्बे में रुका था। बारगढ़ के पुलिस अधीक्षक प्रह्लाद सहाय मीणा ने भी 18 अप्रैल को यूपी एसटीएफ की 5 सदस्यीय टीम के राज्य में आने की पुष्टि की थी। उन्होंने बताया था कि टीम बारगढ़ में रुकी और एक व्यक्ति से पूछताछ की। टीम ने हमें अपनी यात्रा के बारे में सूचित किया था। वह कल शुक्रवार को उत्तरप्रदेश लौट गई।(भाषा)(फ़ाइल चित्र)
 
Edited by: Ravindra Gupta
ये भी पढ़ें
सवा साल की बेटी को सीने से लपेटकर चला रहा था ई-रिक्शा, सोशल मीडिया पर वीडियो वायरल