रविवार, 22 दिसंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. मुख्य ख़बरें
  3. उत्तर प्रदेश
  4. Teacher's family's killer injured in police encounter
Last Updated : शनिवार, 5 अक्टूबर 2024 (12:42 IST)

UP: शिक्षक परिवार का हत्यारा पुलिस मुठभेड़ में घायल, देसी पिस्तौल व एनफील्ड बुलेट जब्त

UP: शिक्षक परिवार का हत्यारा पुलिस मुठभेड़ में घायल, देसी पिस्तौल व एनफील्ड बुलेट जब्त - Teacher's family's killer injured in police encounter
Teacher's family's killer injured in police encounter: अमेठी में एक दलित परिवार (Dalit family) की गोली मारकर हत्या करने का आरोपी शनिवार तड़के पुलिस के साथ मुठभेड़ में पैर में गोली लगने से घायल हो गया। अमेठी (UP) पुलिस ने यह जानकारी दी। पुलिस के अनुसार यह घटना उस समय हुई, जब वरतनगंज थाने के उपनिरीक्षक मदन कुमार सिंह नहर पटरी के पास मिली पिस्तौल को अपने कब्जे में ले रहे थे।ALSO READ: मुंगेर में राजद नेता को गोली मारी, जख्मी हालत में अस्पताल में भर्ती
 
आरोपी ने गोली चला दी थी: पुलिस ने एक बयान में कहा कि जब सिंह पिस्तौल और उसकी मैगजीन का निरीक्षण कर रहे थे तभी आरोपी चंदन वर्मा ने सिंह की पिस्तौल छीन ली और उन्हें जान से मारने की नीयत से उन पर गोली चला दी। बयान में कहा गया कि इस पर पुलिस निरीक्षक सच्चिदानंद राय ने बचाव में गोली चलाई, जो वर्मा के दाहिने पैर में लगी।
 
आरोपी चंदन वर्मा को शुक्रवार रात नोएडा में एक टोल प्लाजा के पास से गिरफ्तार किया गया था। वह दिल्ली भागने की फिराक में था। सरकारी स्कूल के शिक्षक सुनील कुमार (35), पत्नी पूनम (32) और उनकी 2 बेटियों दृष्टि (6) और सुनी (1 वर्ष) की अमेठी के अहोरवा भवानी इलाके में गोली मारकर हत्या कर दी गई थी।ALSO READ: दिल्ली के अस्पताल में डॉक्टर की गोली मारकर हत्या, मरीज बनकर आए थे हमलावर
 
पूनम ने वर्मा पर उत्पीड़न का आरोप लगाया था और उसके खिलाफ पुलिस में शिकायत भी दर्ज कराई थी। पुलिस ने वारदात में इस्तेमाल 1 देसी पिस्तौल और 1 काले रंग की 'एनफील्ड बुलेट' जब्त कर ली है। वर्मा को इलाज के लिए तिलोई सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र भेजा गया है।(भाषा)
 
Edited by: Ravindra Gupta
ये भी पढ़ें
राहुल गांधी ने बताया, क्या है छत्रपति शिवाजी महाराज का संविधान से कनेक्शन?