गुरुवार, 3 अक्टूबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. मुख्य ख़बरें
  3. उत्तर प्रदेश
  4. Not a wolf but a hyena was seen in Bahraich
Last Updated : गुरुवार, 3 अक्टूबर 2024 (15:10 IST)

भेड़िये की दहशत के बीच डीएफओ का स्पष्टीकरण, बोले भेड़िया नहीं बल्कि लकड़बग्घा है

भेड़िये की दहशत के बीच डीएफओ का स्पष्टीकरण, बोले भेड़िया नहीं बल्कि लकड़बग्घा है - Not a wolf but a hyena was seen in Bahraich
hyena was seen in Bahraich: उत्तरप्रदेश के बहराइच के बाद अब कानपुर देहात (Kanpur Dehat) में भी एक भेड़िया दिखाई देने का दावा किया गया है। सोशल मीडिया (Social media) पर एक वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है जिसमें एक अनोखी आकृति को भेड़िया बताया जा रहा है। यह वीडियो भोगनीपुर क्षेत्र का बताया जा रहा है लेकिन अभी तक इसकी सत्यता की पुष्टि नहीं हो सकी है। वहीं डीएफओ एके दुबे ने कानपुर देहात में भेड़िया के होने से इंकार किया है।ALSO READ: यूपी में हमले भेड़िए ने किए या नहीं, विशेषज्ञों ने उठाए सवाल
 
भेड़िया नहीं बल्कि लकड़बग्घा : उन्होंने कहा कि वीडियो में जो जीव दिखाई दे रहा है, वह भेड़िया नहीं बल्कि लकड़बग्घा है। डीएफओ दुबे ने बताया कि कानपुर देहात के जंगलों में भेड़िया नहीं पाया जाता जबकि लकड़बग्घा और सियार आमतौर पर यहां के वन्यजीव हैं।ALSO READ: नहीं थम रहा भेड़ियों का आतंक, बहराइच में 11 साल के बच्चे पर हमला, चंदौली में 7 लोगों पर अटैक
 
उन्होंने कहा कि कानपुर देहात के जंगलों में लकड़बग्घा और सियार का होना सामान्य है और इससे किसी को दिक्कत नहीं होनी चाहिए। यदि किसी भी स्थान पर समस्या उत्पन्न होती है तो संबंधित नियमों के अनुसार कार्रवाई की जाएगी। डीएफओ ने स्थानीय समुदाय से भी अपील की कि वे ऐसे वीडियो को फैलाने से बचें ताकि गलत जानकारी न फैले, वहीं वन विभाग के डीएफओ के इस बयान के बाद स्थानीय लोगों में थोड़ी राहत मिली है।
 
Edited by: Ravindra Gupta
ये भी पढ़ें
एनटीपीसी ग्रीन एनर्जी का आईपीओ निवेशकों के लिए क्यों है खास?