UP: संपत्ति विवाद में बहन और भांजी की गोली मारकर हत्या
संपत्ति विवाद में भाई हर्षवर्धन अपने 2 बेटों के साथ कमरे में आया और गोलियां चला दीं जिससे बहन ज्योति तथा भांजी ताशू की मौके पर ही मौत हो गई।
murder of sister and niece: इटावा शहर में संपत्ति विवाद को लेकर एक व्यक्ति ने अपनी बहन और 3 वर्षीय भांजी की कथित तौर पर गोली मारकर (shot dead) हत्या कर दी। पुलिस के एक वरिष्ठ अधिकारी ने सोमवार को यह जानकारी दी। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक संजय कुमार वर्मा ने बताया कि घटना रविवार देर रात महेरा चुंगी मोहल्ले की है।
उन्होंने बताया कि मृतकों की पहचान ज्योति (40) और उसकी बेटी ताशू (3) के रूप में हुई है। उन्होंने बताया कि ज्योति अपनी बेटी ताशू के साथ पिछले 3 साल से मायके में ही रह रही थी। पुलिस अधीक्षक ने महिला के पति राहुल के हवाले से बताया कि रविवार रात ज्योति का भाई हर्षवर्धन अपने 2 बेटों के साथ उनके कमरे में आया और गोलियां चला दीं जिससे ज्योति तथा ताशू की मौके पर ही मौत हो गई। राहुल ने किसी तरह खुद को बचाया और पुलिस को इसकी सूचना दी।
ALSO READ: बलिया में कोचिंग संचालक और उनकी पत्नी की हत्या, घर के बाहर पड़े मिले शव
ज्योति और ताशू लहूलुहान अवस्था में कमरे में पड़े थे : पुलिस अधीक्षक ने बताया कि गोली की आवाज सुनकर परिवार के लोग कमरे में पहुंचे तो देखा कि ज्योति और ताशू लहूलुहान अवस्था में कमरे में पड़े थे। घटना के समय ज्योति के पिता लवकुश चौहान घर में ऊपर की मंजिल पर थे जबकि ज्योति, उसका पति राहुल, उसकी बेटी ताशू और हर्षवर्धन की पत्नी नीचे की मंजिल पर थे।
उन्होंने बताया कि ज्योति का पति राहुल का उनके घर आना-जाना लगा रहता था। पुलिस ने बताया कि तनाव तब बढ़ा, जब चौहान ने अपना घर और खेत ज्योति के नाम कर दिया जिससे हर्षवर्धन नाराज हो गया और घर में अक्सर झगड़े होने लगे। पुलिस ने शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है तथा हर्षवर्धन के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर उसकी तलाश की जा रही है।(भाषा)
Edited by: Ravindra Gupta