गुरुवार, 19 दिसंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. मुख्य ख़बरें
  3. उत्तर प्रदेश
  4. Raju Pal murder case main witness Umesh and his gunner killed
Written By
Last Updated : शुक्रवार, 24 फ़रवरी 2023 (21:12 IST)

राजू पाल हत्याकांड के मुख्य गवाह उमेश और उनके गनर की हत्या

Umesh pal Murder
प्रयागराज (उप्र)। प्रयागराज के बहुचर्चित राजू पाल हत्याकांड के मुख्य गवाह उमेश पाल और उनके गनर की शुक्रवार शाम गोली मारकर हत्या कर दी गई। धूमनगंज थाना क्षेत्र में उमेश पाल के घर के बाहर अज्ञात हमलावरों ने बम और गोली से उन पर हमला किया। इस हमले में उमेश पाल के अलावा उनके दो सुरक्षाकर्मी भी घायल हुए।
 
प्रयागराज के पुलिस आयुक्त रमित शर्मा ने बताया कि शुक्रवार शाम राजू पाल हत्याकांड के मुख्य गवाह उमेश पाल के घर के बाहर उन पर बम और गोली से हमला किया गया।
 
उन्होंने बताया कि इस हमले में घायल उमेश पाल को स्वरूप रानी नेहरू अस्पताल लाया गया, जहां इलाज के दौरान उनकी मौत हो गई। इस हमले में गंभीर रूप से जख्मी हुए पाल के एक सुरक्षाकर्मी की भी मौत हो गई, जबकि एक सुरक्षाकर्मी का इलाज चल रहा है। 
 
शर्मा ने बताया कि इलाके के सीसीटीवी फुटेज के आधार पर हमलावरों की पहचान की जाएगी तथा उमेश पाल के परिजनों की तहरीर पर मुकदमा दर्ज किया जा रहा है। उल्लेखनीय है कि राजू पाल बहुजन समाज पार्टी के विधायक थे और 2005 में उनकी हत्या कर दी गई थी।
Edited by: Vrijendra Singh Jhala