1. समाचार
  2. मुख्य ख़बरें
  3. राष्ट्रीय
  4. Appeal not to bring children elderly and sick people to Bankebihari temple on Holi
Written By
पुनः संशोधित: शुक्रवार, 24 फ़रवरी 2023 (20:00 IST)

बांकेबिहारी मंदिर : होली पर बच्चे-बुजुर्ग और बीमार न आएं, मंदिर प्रबंधन ने की अपील

Banke Bihari Temple mathura
मथुरा (उत्‍तर प्रदेश)। मथुरा जिले में वृंदावन स्थित विश्व प्रसिद्ध ठाकुर बांकेबिहारी मंदिर के प्रबंधन ने होली पर्व पर उमड़ने वाली संभावित भारी भीड़ के मद्देनजर 25 फरवरी से 7 मार्च तक मंदिर में बच्चों, बुजुर्गों और बीमार लोगों को साथ न लाने की अपील की है।

मंदिर के प्रबंधक मुनीष शर्मा ने शुक्रवार को बताया कि भीड़ के कारण लोगों को दिक्कत हो सकती है। ऐसे में बच्चे, बुजुर्ग और बीमार लोग न आएं तो बेहतर होगा। शर्मा ने कहा कि मंदिर के अंदर रंग और गुलाल फेंकने पर भी पाबंदी रहेगी।

उन्होंने कहा कि ठाकुरजी को चढ़ाने के लिए रंग, प्रसाद, माला आदि भेंट सेवायत गोस्वामीजनों को ही दे दें, स्वयं अंदर तक घुसकर चढ़ाने का प्रयास न करें, इससे अव्यवस्था फैलती है। उन्होंने यह भी सलाह दी है कि श्रद्धालु भीड़ के दिनों में कीमती सामान लेकर न पहुंचें।

गौरतलब है कि ठा. बांकेबिहारी मंदिर में इन दिनों प्रतिदिन हजारों श्रद्धालु अपने आराध्य के दर्शन के लिए पहुंच रहे हैं, जिससे मंदिर व आसपास के क्षेत्र में अत्यधिक भीड़ का दबाव बढ़ता जा रहा है।

इसे देखते हुए मंदिर प्रबंधन ने होली पर्व पर मंदिर में आने वाले भक्तों के लिए दिशा-निर्देश जारी कर बच्चों, बुजुर्गों और बीमार लोगों को दर्शन कराने के लिए न लाने की अपील की है।
Edited By : Chetan Gour (भाषा)
ये भी पढ़ें
Air India : एयर इंडिया में होगी बंपर भर्ती, 900 पायलट और 4200 केबिन क्रू की करेगी नियुक्ति